नीट परीक्षा 2021 का पेपर लीक, कुल आठ आरोपी गिरफ्तार



पुलिस उपायुक्त पश्चिम ऋचा तोमर ने मिनी सेक्रेटेरिएट स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में नीट परीक्षा का पेपर लीक कर नकल करने वाले गिरोह का किया खुलासा।
बिंदास बोल @ जयपुर : दिनांक 12 सितम्बर 2021 को देशभर में नीट (NEET) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिला जयपुर (पश्चिम) के भांकरोटा स्थित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजिनियरिंग एव टेक्नोलाॅजी भी नीट परीक्षा का परीक्षा केन्द्र था। उक्त परीक्षा का आयोजन समय 2.00 पी.एम. से 5.00 पी.एम. के बीच किया गया था। परीक्षा प्रारम्भ होने से कुछ समय पूर्व जिला जयपुर पश्चिम की डी.एस.टी शाखा के हैड कानिस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रामसिन्ह व सहायक पुलिस आयुक्त वैशालीनगर रायसिंह को यह सूचना दी कि राजस्थान इस्टीट्यूट आफ इंजिनियरिग एवं टेक्नोलाॅजी मे आयोजित नीट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्र के वीक्षक व वहा के अधिकारी संबंधित प्रशनपत्र को परीक्षा केन्द्र के परिसर के बाहर भेजकर प्रशनपत्र को हल करवाकर परीक्षार्थियो को नकल करवायी जावेगी, इसकी एवज में परीक्षार्थियो से भारी राशि 35-35 लाख रूपये ली जायेगी। 

ऋचा तोमर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि परीक्षा शुरू होने में समय बहुत कम था परन्तु इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए आनन-फानन में रामसिह व रायसिंह ने इस संबंध मे कार्यवाही हेतु एक आपरेशन प्लान किया गया तथा उक्त प्लान को मेरे द्वारा अप्रूव किया गया। 

मुताबिक सूचना निम्नानुसार आपरेशन प्लान किया गया

💥1. रायसिंह एसीपी वैशालीनगर- रायसिंह को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कार्य करने वाले वीक्षकगणो तथा परीक्षा आयोजित करने से संबंधित अधिकारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया।

💥2. मुकेश चौधरी थानाधिकारी भांकरोटा- मुकेश चौधरी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर व बाहर की गतिविधियों पर रायसिंह के निर्देशन में निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया।

💥3. पन्नालाल जांगिड़ थानाधिकारी चित्रकूट- पन्नालाल जांगिड को चित्रकूट स्थित स्वास्तिक अपार्टमेंट में प्रष्नपत्र हल करने वाली टीम पर निगरानी एवं कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया।

💥4. नरेन्द्र कुमार खीचड़ प्रभारी डी.एस.टी. पष्चिम-  नरेन्द्र कुमार खीचड़ को कावेरी पथ मानसरोवर में बीच के दलालों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एव कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया।

💥5 रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पष्चिम-  रामसिहं को उपरोक्त सभी टीमो  के बीच तालमेल व समन्वय स्थापित कर आपरेशन को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया था। 

💥वीक्षक रामसिंह से पूछताछ- रायसिंह व मुकेश चौधरी को परीक्षा केन्द्र के कमरा नं0 35 मे संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर वीक्षक रामसिंह से पूछताछ की गई तो बताया कि नवरतन स्वामी निवासी- गांव लसाड़िया, श्रीमाधोपुर जिला सीकर मेरा परिचित हैं तथा बानसूर में राईफल डिफेंस एकेडमी के नाम से कोचिंग इन्स्टीट्यूट चलाता हैं। नवरतन स्वामी किसी अनिल यादव निवासी- निवारू रोड़ का दोस्त है। अनिल यादव की निवारू रोड पर ई-मित्र की दूकान हैं। नवरत्न स्वामी ने मुझे बताया था कि मेरे मित्र अनिल यादव की ईमित्र की दुकान के पास उसके परिचित सुनील कुमार यादव का मकान हैं, जिसकी भतीजी धनेश्वरी यादव का नीट परीक्षा केन्द्र राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलाॅजी भांकरोटा में आया है, जिसे 35 लाख रूपये लेकर इस परीक्षा मे सफल करवाने का सौदा मेरे व नवरत्न स्वामी के बीच हुआ था। मैंने मेरे मोबाइल से धनेष्वरी यादव के प्रशनपत्र का मोबाइल से फोटो खींचकर मेरे मित्र पंकज यादव जो चित्रकूट में स्वास्तिक अपार्टमेंट में मेरे साथ रह रहे है को हल करने के लिए भेजा था परन्तु वह साफ नहीं था। इस पर मैनें इस काॅलेज के प्रशासक मुकेश सामोता के मोबाइल से पुनः प्रष्नपत्र का फोटो लेकर पंकज यादव को भिजवाया गया। मेरे रूम पार्टनर पंकज यादव व संदीप कुमार ने इस प्रष्नपत्र को हल कर मेरे व मुकेश सामोता के मोबाइल पर आंसरकी भेज दी जिसका प्रिन्ट मुकेश सामोता ने निकलवाया व मुझे दिया। इस प्रिन्ट को मैनें सुश्री धनेष्वरी यादव को उपलब्ध करवाया जिसने नकल कर प्रष्नपत्र हल किया। रामसिहं ने यह भी जानकारी दी कि मेरे परिचित नवरत्न स्वामी व लडकी के चाचा सुनील कुमार बाहर गाड़ी में 10 लाख रूपये लेकर बैठे हैं।

💥परीक्षार्थी धनेश्ववरी  यादव से पूछताछ- रायसिंह व मुकेश चौधरी ने सुश्री धनेष्वरी यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके चाचा सुनील कुमार यादव ने बताया था कि उसके रूम के वीक्षक आंसर की देन्गे उसी के अनुसार प्रष्नपत्र हल करना हैं, मुझे वीक्षक श्री रामसिह ने आंसर की लाकर दी थी उसके आधार पर मैने प्रष्नपत्र हल कर लिया। सुश्री धनेष्वरी यादव ने यह भी बताया कि मेरा चाचा सुनील व नवरत्न काॅलेज के बाहर अपनी गाड़ी नं0 एचआर 35 एफ 1601 वगे नआर मे  रूपये लेकर बैठे है। नरेन्द्र खीचड द्वारा की गई कार्यवाही-इसी दौरान नरेन्द्र खीचड व उसकी टीम ने मानसरोवर से नवरत्न स्वामी व अनिल यादव (ईमित्र) की गाडी का पीछा करने हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर पहुंचकर इसकी व  सुनील कुमार यादव जो परीक्षा केन्द्र के बाहर गाडी में बैठे थे, की निगरानी शुरू कर दी। 

💥पन्नालाल जांगिड द्वारा की गई कार्यवाही- इसी दौरान पन्नालाल जांगिड द्वारा आंसरकी भेजने वाले पंकज यादव व संदीप कुमार को चित्रकूट स्थित स्वास्तिक अपार्टमंटे से पकड़ा। 

💥पंकज यादव व संदीप कुमार से पूछताछ-पंकज यादव व संदीप कुमार से पूछताछ की गई तो बताया कि हमारे रूम पार्टनर रामसिह व मुकेश सामोता ने परीक्षा केन्द्र से अपने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर एम-2 सीरीज का प्रष्नपत्र हमारे मोबाइल पर भेजा था। उक्त प्रष्नपत्र को हमारे मोबाइल से हमने हमारे मित्र सीकर निवासी सुनील कुमार रणवा व दिनेश बेनीवाल के मोबाइल पर भेजा था जिस पर उन्हौने इस प्रष्नपत्र की आंसर की हमारे मोबाइल पर भेजी थी उस आंसरकी को हमने हमारे मोबाइल से रामसिहं व मुकेश सामोता के मोबाइल पर भेजी थी। 35 लाख रूपये मे हमारा भी हिस्सा था।  

💥मुकेश चौधरी द्वारा की गई कार्यवाही- मुकेश चौधरी द्वारा सुश्री धनेष्वरी यादव के प्रष्नपत्र व ओ.एम.आर. सीट जब्त की गई तथा रामसिंह के कब्जे से आंसरकी की हार्डकाॅपी जब्त की। मुकेश चौधरी ने बाहर इन्तजार कर रहे सुश्री धनेष्वरी के चाचा सुनील कुमार तथा ईमित्र संचालक अनिल यादव व नवरत्न स्वामी को पकड़ा गया। सुनील यादव की गाड़ी से रामसिहं वीक्षक को दिये जाने वाले 35 लाख रूपये मे से 10 लाख रूपये बरामद किये गये।  

💥प्रशनपत्र लीक- रामसिह वीक्षक व मुकेश सामोता प्रशासक ने अपने अपने मोबाइल से पंकज यादव के मोबाइल पर जो प्रष्नपत्र भेजे गये थे वो प्रष्नपत्र पंकज यादव द्वारा हल करवाने के लिए सीकर निवासी अपने मित्र सुनील रणवा व दिनेश बेनीवाल को मोबाइल फोन के जरिये उनके मोबाइल पर भेजे गये थे। उनके द्वारा दक्ष अध्यापकों की सहायता से आंसरकी तैयार की गई। इस प्रकार यह प्रष्नपत्र न केवल परीक्षा केन्द्र से जयपुर में आया बल्कि जयपुर से सीकर भी भेजा गया है। प्रष्न पत्र लीक होने की पुष्टी अभियुक्तो से बरामद मोबाइल से होती है। सुनील कुमार रणवा व दिनेश बेनीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम जयपुर से सीकर रवाना की गई हैं। 

💥गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरणः-  

👉1 मुकेश कुमार पुत्र हरिसिंह जाति- जाट, उम्र-30, निवासी- जयरामपुरा, थाना श्रीमाधोपुर सीकर हाल- बी-60 जमनापुरी मुरलीपुरा हाल-कर्मचारी प्रशासक आरआईईटी भांकरोटा जयपुर, शिक्षा- बी.ए.। 

👉2. रामसिह कड़ी पुत्र बनवारी लाल उम्र- 30 साल, जाति- जाट, निवासी- कुडियो की ढाणी, कैरपुरा थाना खण्डेला सीकर हाल- किरायेदार स्वास्तिक अपार्टमेंट चित्रकूट जयपुर शिक्षा- बीएससी मैथ्स।  

👉3. सुश्री धनेश्वरी यादव पुत्री अनिल कुमार यादव उम्र- 18 साल, निवासी- म0न0 28ए, विश्वनाथ धाम काॅलोनी निवारू रोड़ थाना करधनी, शिक्षा-10वीं सेंट टेरेसा स्कूल झोटवाडा  व 12वीं स्प्रंगडजे निवारू रोड झोटवाडा।  

👉4. सुनील कुमार यादव पुत्र रामकुमार उम्र- 35 साल, निवासी- म0न0 28ए, विष्वनाथ धाम काॅलोनी निवारू रोड़ थाना करधनी, शिक्षा- 12वीं। 

👉5. नवरतन स्वामी पुत्र रामलखन स्वामी उम्र- 31 साल निवासी- लसाडिया थाना श्रीमाधोपुर सीकर शिक्षा- 12वीं। 

👉6. अनिल कुमार यादव पुत्र शिंभू दयाल उम्र- 30 साल, निवासी- बड़ नगर कोटपुतली जयपुर शिक्षा- पोलीटकनीक में डिप्लोमा।  

👉7. संदीप पुत्र फूलाराम जाति- जाट, उम्र- 23, निवासी- जयरामपुरा थाना श्रीमाधोपुर सीकर, शिक्षा- 12वीं आईटीआई। 

👉8. पंकज पुत्र ओम प्रकाश जाति- यादव, उम्र- 26, निवासी- महरोली थाना रींगस सीकर षिक्षा- बीएससी बायो

🏵टीम के सदस्यों के नाम-  

1. श्री रायसिंह बेनीवाल एसीपी वैशालीनगर 

श्रीमती हेमलता उ0नि0 थाना वैशालीनगर 

श्री महिपाल सिन्ह कानि0 

श्री लालाराम कानि0 

श्री सुरेन्द्र कुमार कानि0  

2. श्री नरेन्द्र कुमार खीचड प्रभारी डीएसटी 

श्री नरेन्द्र सिंह एचसी, 

श्री हरिराम एचसी, 

श्री सुनील कुमार एच.सी. 

श्री प्रकाश चन्द एच.सी. 

श्री इस्लाम खां एच.सी, 

श्री प्रदीप सिंह कानि0 

3. श्री पन्नालाल जांगिड थानाधिकारी चित्रकूट 

श्री रणवीर एचसी, 

श्री सुभाष एचसी, 

श्री विजेन्द्र कानि0 

श्री देशराज कानि0 

4. श्री मुकेश चौधरी थानाधिकारी भांकरोटा 

श्री राजेश एचसी, 

श्री सतीश कानि0 

श्री इन्द्रा चौधरी कानि0 

श्री विजय कानि0 

श्री जगदीश एच.सी. 

5. श्री दिनेश कानि0 तकनिकी सहायक साईबर सैल कार्यालय हाजा।

Comments