नगर निगम ग्रेटर ने अवैध रूप से संचालित 5 मैरिज गार्डनो को किया सीज


बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त मानसरोवर जोन हेमाराम चौधरी एंव राजस्व अधिकारी पारूल सोनी के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित 5 मैरिज गार्डनो को सीज किया। 

उपायुक्त मानसरोवर जोन हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर निगम जयपुर अधिनियम 2009 व विवाह स्थल संषोधन उपविधियां, 2012 के प्रावधानों के विपरित है। उन्होंने बताया कि मानसरोवर जोन क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित विवाह स्थल ओम शांति पैराराईज, मधु पैराडाईज, न्यू श्याम पैराडाईज, लक्ष्मी पैलेस  एवं गुलमोहर गार्डन पर सीजर की कार्यवाही की गई।

Comments