💥कोरोना काल की समस्याओ के लिये मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
💥जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदर्शनकारियो का किया समर्थन बिंदास बोल @ जयपुर : जनसमस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कोरोना काल के बिजली, पानी के बिल माफ करवाने, बडे स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ, गौचर भूमि पर सरकार द्वारा पट्टे देने पर रोक लगाने की मांग को लेकर, जल मार्गो (नदी-नाले, तालाब, बांध) की बाधाऐं दूर करने की मांग, शहरों से कस्बों तक फैले नशे व ड्रग्स पर रोकथाम की मांग, ब्याज माफिया पर अंकुश लगाने की मांग, वन व वन्य जीवों के संरक्षण की मांग, बाहरी कालोनियों में बीसलपुर का पानी देने की मांग, दादी का फाटक-नाडी का फाटक व खिरनी फाटक पर चैपहिया वाहनों का अण्डरपास बनाने की मांग सहित 15 सूत्री मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों को सौंपा।
प्रदर्शन स्थल पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा पहुँचे और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आम लोगों की जायज मांगें हैं, सरकार को शीघ्र इन पर विचार कर समाधान कराने में दिशा में पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि कोरोना से आहत जनता को सरकार शीघ्र इन समस्याओं से निजात दिलाये व नगर निगम के अवैध टैक्स लगा देने से व्यापारी व आमजन त्रस्त है, इस पर तुरन्त रोक लगायी जाये अन्यथा राजस्थान स्तर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। मौके पर कार्यकर्ताओं ने समस्या रूपी राक्षस के मुखौटे लगाकर प्रदर्षन किया व इन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर पार्षद रणवीर सिंह राजावत, सुरेश सैनी घरणा, अजयसिंह चैहान, राजेन्द्र कारोडिया, जगदीश प्रसाद सैनी, ललित सिंह तंवर, भागीरथ यादव, प्रताप चैधरी, राकेश कुमार, श्यामसुन्दर रोडा, वीरेन्द्र सिंह हुडील, यतेन्द्र सिंह, हरिसिंह, दशरथ सिंह, सिंधी समाज के नेता नानक थावनी, हनुमान गुर्जर, वार्ड पंच बालासहाय, डाॅ. मदनसिंह, पवन सैनी, अशोक सैनी, विकास घाटावाल ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
Comments