बिंदास बोल @ अजमेर : राजस्थान के पत्रकारों, साहित्यकारों और लेखकों के वैचारिक क्रांति का रजिस्टर्ड क्लब ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में हो रहे कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले की ‘पत्रकार चर्चा‘ 26 सितम्बर, रविवार को संस्थापक अनिल सक्सेना की अध्यक्षता में ब्यावर में आयोजित होगी । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश प्रवक्ता गिरीश पालीवाल ने बताया कि संस्थापक अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में होने वाली पत्रकार चर्चा की तैयारियों को लेकर प्रदेश महासचिव अशोक लोढा और प्रदेश सचिव हेमन्त साहू अजमेर जिले में कई स्थानों पर बैठक कर रहे है।
महासचिव अशोक लोढा और सचिव हेमन्त साहू ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि ब्यावर में नसीराबाद के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी की स्मृति में ‘पत्रकार चर्चा' का आयोजन किया जा रहा है। इस पत्रकार चर्चा में जिले के चुनिंदा आमंत्रित पत्रकार, साहित्यकार, लेखक और प्रबद्वजन ‘ मीडिया का गिरता स्तर, जिम्मेदार कौन?‘ विषय पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि फोरम के द्वारा राजस्थान के प्रत्येक जिले में पत्रकार चर्चा कार्यक्रम उस जिले के दिवंगत चर्चित पत्रकार की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। फोरम पिछले 11 सालों से एक क्लब के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठनो के पदाधिकारी और सदस्य भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।
Comments