जानिए पं हरीश शर्मा से 01 अक्तूबर 2021 का अभिजित महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष

💥01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार का पंचांग 

🔱जय श्री महाकाल🔱

पं. हरीश शर्मा"ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 अश्विन कृष्ण दशमी शुक्रवार, ईस्वी 01 अक्टूबर 2021, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 16 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक

💥दशमी तिथि रात्रि 23 बजकर 05 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि रहेगी।

💥पुष्य नक्षत्र रात्रि 02 बजकर 57 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।

💥शिव योग सायं 18 बजकर 36 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग रहेगा।

💥वणिज करण प्रातः 10 बजकर 44 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️चर 06 बजकर 19 मिनट से 07 बजकर 48 मिनट तक

🔶️लाभ 07 बजकर 48 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक।

🔶️अमृत 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।

🔶️शुभ 12 बजकर 16 मिनट से 13 बजकर 45 मिनट तक।

☪️आज का चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि पर 

❄चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा।

🌼01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर व्रत- त्योहार

🌀01 अक्टूबर- दशमी श्राद्ध।

🌀02 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती, इन्दिरा एकादशी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत।

🌀04 अक्टूबर- मासिक शिवरात्रि।

🌀05 अक्तूबर 2021- चतुर्दशी श्राद्ध।

🌀06 अक्टूबर- प्रदोष व्रत, शनि त्रियोदशी, महालया, सर्वपितृ अमावस्या पितृ पक्ष समाप्त।

🌻07 अक्टूबर- महाराजा अग्रसेन जयंती व शारदीय नवरात्रि प्रारंभ।

🌻09 अक्टूबर- विनायक चतुर्थी।

🌻12 अक्टूबर- महा सप्तमी।

🌻13 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी।

🌻14 अक्टूबर- महा नवमी।

🌻15 अक्टूबर- दशहरा, विजय दशमी।

🔴12 राशियो का दैनिक राशिफल

🏵मेष: आज संबंधियों के साथ भेदभाव के प्रसंग उपस्थित होंगे. क्रोध में किसी के साथ उग्र चर्चा न हो जाए, इस बात का ध्यान रखें. कोई भी निर्णय भावुक होकर ना लें।

🏵वृषभ: आज आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकेंगे. स्नेहीजनों के साथ सकारात्मक मुलाकात होगी. आज आर्थिक लाभ के भी योग हैं. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

🏵मिथुन: आज आपकी मनोवृत्ति में नकारात्मक परिवर्तन एवं हताशाजनक विचार आ सकते हैं. क्रोध पर संयम रखिएगा. उत्साह बढ़ेगा. मन क्रोधित रहेगा, लेकिन इस पर नियंत्रण रखें।

🏵कर्क: आज मित्रों से मुलाकात आर्थिक लाभ देगी. भाई-बंधुओं के साथ प्रेम बढ़ेगा. भाग्यवृद्धि के प्रसंग बनेंगे. आज अधिक तेजी से वाहन न चलाएं. दुर्घटना का योग बन रहा है।

🏵सिंह: उच्च अधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलेगा. पदोन्नति के योग हैं. मनवांछित सफलता मिलेगी. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. आज सहकर्मियों से उलझे नहीं।

🏵कन्या: आज आपको विविध क्षेत्रों में लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा. आज अपने खर्च पर नियंत्रण रखें।

🏵तुला: आज मित्रवर्ग के लिए व्यय लाभप्रद रहेगा. प्रवास या पर्यटन भी होगा. मध्याहन के बाद आपका मन अनिश्चितता में उलझा रहेगा. किसी भी विवादास्पद काम का हिस्सा न बनें।

🏵वृश्चिक: आज स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल होता जाएगा. नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. सट्टेबाजी का जोखिम न उठाएं।

🏵धनु: आज आपका दिन आनंद में बीतेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील बनेंगे. आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यर्थ की भागदौड़ से खुद को बचाकर रखें।

🏵मकर: आज स्नेहीजन एवं मित्रों से भेंट होगी. बोलचाल में उग्रता आ जाने से आपका मन व्यथित होने की संभावना है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. निजी लाभ के लिए नैतिकता से समझौता ना करें।

🏵कुंभ: आज आपका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा. उत्तम लग्नसुख की प्राप्ति होगी. युवक-युवतियों की शादी के योग बनेंगे. बीमारी को लेकर लापरवाह ना बनें।

🏵मीन: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज आप जिस भी क्षेत्र में भाग्य आजमाएंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरी में वरिष्ठजनों से विवाद ना करे।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

Comments