बुजुर्गो के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी निजी व सामाजिक जिम्मेदारी

वृद्ध दिवस विशेष❄ 
 💥मेडिकल डायरी से पुर्नभरण दावे प्रस्तुत करने के झंझट से मुक्त हुए राज्य पेंशनर्स

💥राज्य सरकार, निगम व बोर्ड के पेंशनर्स के लिये खुशखबरी

💥RGHS ई-कार्ड के जरिए  500000 रुपये का कैशलेस हेल्थ स्कीम जुलाई माह से शुरू

बिंदास बोल @ जयपुर : मुख्यमंत्री की ओर से राज्य सरकार, निगम, बोर्ड के पेंशनर्स के लिये राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) जुलाई से शुरू की गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री जी ने एसएमएस अस्पताल मे स्वयं की एंजियोप्लास्टी करवाई थी। इसके तहत राज्य सरकार, बोर्ड व निगम के पेंशनर्स को अस्पताल मे भर्ती होने पर सालाना 5,00,000 रुपये खर्चा कवर होगा व पेंशनर्स के आऊटडोर की फीस, जांचो व दवाइयां के लिए सालाना 20,000 रुपये खर्च कवर होगा। इसमे कैसलेस ई-कार्ड की सुविधा है ताकि हमारे सीनियर सिटीजन पेंशनर्स को मेडिकल डायरी की झंझट से आजादी मिल सके व सुकून से अपना बेहतरीन इलाज करा सकते है। उक्त सीमा के अतिरिक्त गम्भीर बीमारी के लिए 5,00,000 व आउटडोर हेतु आवश्यक अनुसार आवेदन करने पर बढाई जाने का प्रावधान योजना में शामिल किया गया है।

💥राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (RGHS) की ख़ास बातें

🔶️करीब 13 लाख लाभार्थी परिवारों को इनडोर, आउटडोर एवं जांच की कैशलेस चिकित्सा सुविधा सभी राजकीय चिकित्सालयों, अनुमोदित निजी चिकित्सालयों एवं निजी जांच केंद्रों मेें प्रदान की जाएगी। 

🔶️ दिनांक एक जनवरी, 2004 के पूर्व नियुक्त कार्मिकों एवं पेंशनरों को असीमित मात्रा में आउटडोर की सुविधा मिलेगी। 

🔶️दिनांक एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कार्मिकों को विकल्प लेने पर 5 लाख रुपए तक की कैशलेस आईपीडी उपचार सुविधा, क्रिटिकल बीमारियों के लिए 5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा तथा 20 हजार रुपए तक की वार्षिक सीमा की आउटडोर चिकित्सा सुविधा का लाभ भी मिल सकेगा। 

🔶️जिन कार्मिकों को वर्तमान में 3 लाख रूपए तक के बीमाधन की सीमा में केवल आईपीडी की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें आरजीएचएस में भी यह सुविधा पूर्व की भांति निःशुल्क प्राप्त करने का विकल्प भी मिलेगा।

💥किन किन अस्पताल मे योजना लागू 

RGHS जयपुर मे सभी सरकारी चिकित्सालयो व अस्पतालो के अलावा उन सभी आरजीएचएस में अनुमोदित निजी अस्पतालो मे सितम्बर से शुरू हो चुकी है। इनमे अधिकांश निजी अस्पताल शामिल है जहां पूर्व में पेंशन मेडिकल डायरी की योजना लागू थी। 

💥RGHS योजना कवरेज

कैंसर, गुर्दे की विलफलता, धमनी सर्जरी, संवहनी सर्जरी, पेशाब में समस्या, अंग प्रत्यारोपण, किडनी, फेफड़े, हार्ट जैसी सम्बंधित जटिलता, स्वाइन फ्लू, डेंगू दो दर्जन बीमारियों हेतु आपातकालीन कवर दिया जाता है ।

💥पेंशनर्स को कहा से मिलेगा RGHS e-card

पेंशन विभाग ने जनआधार के जरिए कुछ पेशनर्स के ई-कार्ड अपने आप बना दिये है, जिनकी दो लिस्ट जारी की जा चुकी है। वे अपना RGHS ई-कार्ड सरकारी SSO ID के जरिये RGHS की वेव पोर्टल से या ईमित्र से डाऊनलोड कर सकते है। 

जिनका कार्ड सरकार ने अभी तक नही बनाया है वो जनअधार व पीपीओ नम्बर के माध्यम से ईमित्र से SSO I'd बनवाकर RGHS ई-कार्ड डाऊनलोड कर सकते है। 

राज्य सरकार के सभी पेशनर्स को तुरंत इस योजना के अधीन ई-कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकि कैशलेस सुविधा का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी के लिये 181 हेल्पलाइन पर सम्पर्क करे। या RGHS के वेब पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते है। 👉इसके अलावा जयपुर स्थित वित्त भवन के मेडिक्लेम विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

👉इसके अलावा किसी भी प्रकार की शंका समाधान के लिये चेतन कुमार जैन Sr AO (Retd) से सम्पर्क कर सकते है। 


Comments