वल्लभनगर नगर और धरीयावद उप चुनाव मे कॉन्ग्रेस पार्टी का प्रचार शुरू


बिंदास बोल @ उदयपुर : सोमवार को उदयपुर उप चुनाव के प्रचार व प्रसार के लिये कॉग्रेस पार्टी की मिटिंग का आयोजन किया गया। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र शक्तावत और नगराज़ मीना की बूथ लेवल के सेकडो कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। 

इसमे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरीवास, साँगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, मंत्रिमंडल के सदस्य  उदय लाल आँजना, अशोक चाँदना, प्रमोद जैन भाया, अन्य विधायक. पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की और कार्यकर्ताओ का हौसला बढाया।

Comments