💥भारद्वाज व डोटासरा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागतबिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन गुरुवार की रात जयपुर पहुचे। साँगानेर हवाई अड्डे पर सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज कांग्रेस टीम के साथ माकन को रिसीव करने पहुँचे। वही प्रदेश कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी हवाई अड्डे पहुँचे।
भारद्वाज व डोटासरा के नेतृत्व मे सूत की माला पहनाकर व गुलदस्ता भेटकर अजय माकन का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक रफ़ीक खान, पूर्व मंत्री नसीम अख़्तर, गोपाल केसावत, पीसीसी सचिव राजेंद्र, सांगानेर कोंग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास, पार्षद शंकर बाज़डोलिया, अमित सैनी, हेमराज बैरवा, वीजेंद्र सेनी, चंद्रवीर सिंह, यूथ कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव, जीतु सैनी, राहुल सैनी, धरमपाल चौधरी मौजुद रहे।
Comments