बिंदास बोल @ जयपुर : जयपुर मे कोरोना काल मे एक नया ट्रेंड चल पडा है अवार्ड शो..हर व्यक्ति अवार्ड समारोह कर लेता है। बस पुलिस अधिकारियो को चीफ गेस्ट बुला लो समारोह सफलतापूर्वक संपन्न। सम्मान समारोह करने वाले कुछ लोगो ने खुद कभी सम्मान लायक काम नही किया, फिर भी दे रहे है फर्जियो को सम्मान। ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी अनजाने मे फर्जी लोगो को प्रोत्साहन दे रहे है जिसका समाज मे नकारात्मक प्रभाव पड रहा है। जब कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी गलत गतिविधियो मे लिप्त लोगो, फर्जी महिलाओ, paid award करवाने वाले कार्यक्रम संयोजको को प्रोत्साहित करते सोशल मिडिया पर छाये रहते है, तो आमजन पर पुलिस का विश्वास कुछ डामाडोल-सा होने लगता है। पुलिस अधिकारियो से अपील है कि किसी समारोह का हिस्सा बनने से पहले जांच परख ले कि वहा ऐसे लोग तो शामिल नही जिनका 15 सालो मे कोई अपराधिक रिकॉर्ड हो या गलत गतिविधियो मे लिप्त पाये गये हो या रोजाना खुलेआम फर्जीवाडे करते हो। जांच परख कर ही समारोह का हिस्सा बने क्योकि पुलिस का मुख्य कार्य आमजन की सुरक्षा करना है। गलत गतिविधियो मे लिप्त लोगो को प्रोत्साहित करना नही बल्कि ऐसे लोगो की गलत गतिविधियो को रोकना है। पुलिस अधिकारियो को सम्मान समारोह व समाजिक समारोह के प्रति सतर्क व सजग रहने की जरूरत।
Comments