बिंदास बोल @ जयपुर : नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने वालों पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गोल्ड सुख बिल्डिंग एवं राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण महिला संस्थान को भी कुर्क किया गया।
आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त जगतपुरा ममता नागर एवं उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये राजस्व टीम एवं सतर्कता टीम ने शुक्रवार को जगतपुरा रोड़ स्थित अरेन्र्स गोल्ड सुख इन्टरनेशनल लिमिटेड, गोल्ड सुख बिल्डिंग को 81 लाख 42 हजार 534 रूपये का यूडी टैक्स बकाया होने पर कुर्क किया। राजस्व अधिकारी रामेष्वर मीणा एवं सहायक राजस्व अधिकारी प्रिति शर्मा सहित टीम ने मौके पर प्रतिष्ठानों को कुर्क करने की कार्यवाही की। उपायुक्त नागर ने बताया कि 24 लाख 55 हजार 714 रूपये का नगरीय विकास कर बकाया होने पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कौषल प्रषिक्षण संस्थान (महिला) को भी कुर्क करते हुये सील कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कुर्की उपरान्त गोल्ड सुख की 13 दुकानों के स्वामियों द्वारा 2 लाख 67 हजार 960 रूपये का बकाया यूडी टैक्स जमा करवाने पर दुकानों की सील खोली गई।
Comments