पुलिस की निर्भया टीम ने ली सुरक्षा सखियों की मीटिंग


बिंदास बोल @ जयपुर :  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) हैदर अली जैदी ने बताया कि जयपुर में संत टेऊराम पार्क, जमुना नगर, अशोक पुरा, निर्माण नगर, सी ब्लॉक पार्वती नगर, कमला विहार संयोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर, रीको कांटा, वुडलैंड पार्क व स्वामी विवेकानंद पार्क मे जयपुर पुलिस की निर्भया टीम ने सुरक्षा सखियों की मीटिंग ली । मीटिंग के दौरान सुरक्षा सखियो को उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए उन्हे शपथ दिलाई । साथ ही महिलाओं को भीड़ भाड़ वाली जगह पर जेब कतरों से सावधान रहने के लिए जागरूक भी किया गया।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अरशद अली एवं डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि निर्भया टीम ने महिलाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित कानून की जानकारी दी ।उपस्थित महिलाओं से पूछा कि आपके क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कोई समस्या हो तो बताएं निर्भया टीम ने हेल्पलाइन नंबर 100,112, 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 शेयर किए।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा (प्रभारी अधिकारी निर्भया स्क्वॉड ) ने कहा कि कोई परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को सूचना दे, निर्भया को भी सूचित करे। सुनीता मीना ने बताया कि यदि महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी । महिला यदि एफआईआर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं । जयपुर पुलिस की निर्भया टीम के द्वारा एवं थाने के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी । महिलाओं की सुरक्षा जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है । अब तक 2013 सुरक्षा सखी एवं 3183 महिलाओं को जागरूक किया जा चुका है।

Comments