नशे की लत की पूर्ति के लिए की ट्रक की चोरी

💥दो आरोपी युवक गिरफ्तार, दोनों युवक स्मैक पीने के है आदी

बिंदास बोल @ बूंदी :  3 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में चित्तौड़ रोड तिराहे के पास खड़े ट्रक को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नशा करने के आदी हैं। स्मैक पीने की लत की पूर्ति के लिए दोनों ने सुनसान राह पर खड़े ट्रक को चुरा लिया और उसे कबाड़े में बेचने के लिए ले गए। पुलिस ने सिलोर के पास से चोरी गए ट्रक को बरामद कर लिया है।

बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 21 नवंबर को शिव शक्ति कॉलोनी निवासी भंवरलाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके ट्रक के ड्राइवर बहादुर ने 20 नवंबर की शाम चित्तौड़ रोड तिराहे के पास मैरिज गार्डन के सामने ट्रक खड़ा किया था जिसे कोई चुरा ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन व सीओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा के सुपर विजन एवं कोतवाली थानाधिकारी सहदेव सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के हर पहलुओं की जानकारी करते हुए सभी पेट्रोल पंप एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखें। तकनीकी विश्लेषण एवं पुराने अपराधियों से पूछताछ की। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक स्मैक के नशे के आदी है जो ट्रक का सामान बेचने की फिराक में है। सूचना पर दोनों संदिग्धों को देवपुरा से डिटेन कर पूछताछ की गई। दोनों ने ट्रक चोरी करना स्वीकार कर लिया। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी कपिल मीणा पुत्र मदनलाल मीणा (25) बहादुरपुरा थाना सदर एवं प्रदीप बैरागी पुत्र कृपाशंकर (28) माटुंगा गैस गोदाम के पीछे नैनवा रोड बूंदी के रहने वाले हैं। इनमें कपिल मीणा पूर्व में हिंडोली में चोरी के मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध चोरी नकबजनी गंभीर मारपीट व डकैती की योजना बनाने के मामले में मुकदमें दर्ज है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्मैक पीने की लत की पूर्ति के लिए 20 नवंबर को रात भर वह चोरी की फिराक में घूम रहे थे। चित्तौड़ रोड पर ट्रक सुनसान में खड़ा था, प्रदीप बैरागी को ट्रक चलाना आता था। ट्रक चोरी कर कबाड़े में बेचने के लिए वे ले गए और सिलोर से गरनारा रोड की तरफ सुनसान जगह छिपा दिया। वे स्मैक के लिए धीरे-धीरे ट्रक के पुर्जे बेचने की फिराक में थे।

Comments