बिंदास बोल @ जयपुर : ऋचा तोमर (पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम), सुनिता मीना (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर), राजेन्द्र सिन्ह निर्वाण (सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमू जयपुर पश्चिम) व मांगीलाल विष्नोई (पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम) की ओर से गुरुवार को हरमाडा थाना क्षैत्र में सुरक्षा सखियों व उनके बच्चों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त सुरक्षा सखियों को उनके दायित्वों व कर्तव्यों के बारे मे विस्तार से बताया गया एवं महिलाओं से सम्बन्धित अपराधो के प्रति जागृत रहकर असहाय महिलाओं को सही सलाह देकर सहायता करने व महिला सुरक्षा के बारे मे तथा महिला अपराधों की रोकथाम के सबंध में सहायता करने हेतू विस्तार से बताया गया व उनके बच्चों को बैड टच व गुड टच के बारे में जानकारी दी गयी।पुलिस थाना हरमाडा द्वारा थाना क्षैत्र में सुरक्षा सखियां बनायी गयी हैं। जिनको महिला हैल्प लाईन नम्बर 1098 के बारे मे व बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी दी गयी। महिलाओ व बच्चों को अकेले मे कोई खतरा महसूस होने पर सुरक्षा उपायों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में निर्भया स्काॅड की कानि. सुनिता व सुशिला की भी विशेष भूमिका रही इन्होने भी सुरक्षा सखियों और बच्चों को इनके अधिकारों के प्रति प्रेरित किया तथा उन्हें बताया गया कि “आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है और आपकी रक्षा के लिए जयपुर पुलिस सदैव तत्पर है। “
Comments