💥नगर निगम ग्रेटर की बड़ी कार्यवाही
💥5 बकायादारों ने मौके पर जमा करवाया 7 लाख 76 हजार 854 रूपये यूडी टैक्स
बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त सांगानेर जोन संगीता मीणा और राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को यूडी टैक्स बकाया होने पर कार्यवाही करते हुये 1 पेट्रोल पम्प सहित 5 प्रतिष्ठानों पर कुर्की की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 5 बकायादारों ने मौके पर 7 लाख 76 हजार 854 रूपये जमा करवाया।
Comments