इस समय निम्न कारणों को देखते हुए हमें इस रैली को स्थगित कर कुछ समय पश्चात करने पर विचार करना चाहिए:-
🌀महोदया, इस समय लगातार कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रॅान के राजस्थान में खास तौर पर जयपुर में काफी केस आये है । लोगो में दहशत का माहौल है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत जी द्वारा भी लगातार इस बाबत चिंता जाहिर की गई है वे इस हेतु लगातार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे है ताकि पूर्व की भाॅति राजस्थान में कोरोना का समय रहते काबू किया जा सके ताकि आमजन को इस महामारी से बचाया जा सके लेकिन यदि हम इस समय रैली करेंगे तो नया वेरियंट जो कि पहले से ज्यादा घातक बताया जा रहा है फैल सकता है । हमें आमजन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस रैली को अभी हाल स्थगित करना चाहिए तथा अभी सोशल मिडिया के माध्यम से हमे महंगाई के खिलाफ एक मुहिम चलानी चाहिए जिससे आमजन मोदी सरकार की नाकामियों से वाकिफ हो सके ओर झूठे वादे ओर झुमलों के खिलाफ आमजन में आक्रोश पैदा हो ।
🌀आज देश के लिए काला दिवस है कि हमने हमारे चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नि सहित करीब 13 सेना के अधिकारियों को खोया है । इन वीर शहीदों को श्रद्वांजलि देते हुए हमें कम से कम 7 दिन कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को स्थगित करना चाहिए । सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा उनकी शहादत पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए ओर वीर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये जाने चाहिए।
Comments