राज्य मंत्री परिवहन को ग्लोबल प्लान -द्वितीय सड़क सुरक्षा दशक 2021–2030 की प्रति भेट की

बिंदास बोल @ जयपुर : ग्लोबल अलायन्स फॉर रोड सेफ्टी के भारतीय सदस्यों के डेलीगेशन ने राज्य मंत्री परिवहन भारत सरकार डॉ. (जनरल) वी. के. सिंह को परिवहन मंत्रालय भवन नई दिल्ली परिसर में सड़क सुरक्षा के लिए समर्पित ग्लोबल प्लान -द्वितीय सड़क सुरक्षा दशक 2021 – 2030 की प्रति भेट की। इस सदस्य दल में प्रेरणा अरोरा सिंह, निदेशक ग्लोबल अलायन्स फॉर रोड सेफ्टी (स्विट्ज़रलैंड ) एवं मैनेजिंग ट्रस्टी पीपुल्स ट्रस्ट जयपुर (राजस्थान), हरप्रीत सिंह, प्रेसिडेंट, अवॉयड एक्सीडेंट, पंजाब, आशुतोष सोती, फाउंडर, शुभम सोती फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश एवं हेमंतजोत कलसी, प्रोग्राम मेनेजर, इंडियन हेड इन्जुरिस फाउंडेशन, नई दिल्ली मोजूद थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री जन. सिंह ने कहा की भारत सरकार सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली मौतों को लेकर अत्यंत गंभीर हैं एवं इनको कम करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की आम जन को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के साथ ही सड़क की डिजाईन एवं निर्माण में होने वाली खामिया को दूर करना भी अत्यंत आवश्यक है जिस पर परिवहन मंत्रालय द्वारा कई परियोजनायों पर कार्य किया  जा रहा है ।

गोरतलब है की विश्व में सड़क दुर्घटनाओ में प्रति वर्ष करीब तेरह लाख लोगों की मौत होती है जिसमे दुर्भाग्यवश भारत डेढ़ लाख मौतों के आंकड़े के साथ प्रथम स्थान पर है. इन दुर्घटनाओ में होने वाली मौतों को कम करने के लिए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन में हाल ही में ग्लोबल प्लान -द्वितीय सड़क सुरक्षा दशक 2021 – 2030 जारी किया है जिससे  सदस्य राष्ट्र एक गाइड के रूप में मदद लेकर अपने देश में नीतिया बना सकते है एवं इन मौतों को कम करके लोगो के जीवन को सुरक्षित कर सकते है 

भारत में ग्लोबल अलायन्स फॉर रोड सेफ्टी के सदस्य सेफ इंडिया, वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, कॉमन एक्शन फॉर रोड सेफ्टी, (उड़ीसा), दी एबिलिटी पीपुल, (आंध्र प्रदेश), वीमेन चाइल्ड एंड हेल्थ एजुकेशन ट्रस्ट, इंडियन हेड इन्जुरिस फाउंडेशन, (दिल्ली), संकल्प ज्योति संस्था, (बिहार), पीपुल्स ट्रस्ट (राजस्थान), अवॉयड एक्सीडेंट, पटियाला फाउंडेशन (पंजाब), शुभम सोती फाउंडेशन, (उत्तर प्रदेश), इफरोस, (तेलंगाना) ने ग्लोबल प्लान का समर्थन किया है एवं अपने राज्यों में भी नीति निर्माताओ को इस प्लान की प्रति भेट की है।

Comments