महंगाई हटाओ महारैली के दौरान होने वाली यातायात व्यवस्था के बारे में श्वेता धनकड ने दी जानकारी

बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ ने शुक्रवार को अजमेरी गेट स्थित यादगार में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान 12 दिसंबर को विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली मंहगाई हटाओ महारैली की सभा के दौरान होने वाली यातायात व्यवस्तथा के बारे में जानकारी दी।

🏵भारी वाहनो का डायवर्जन

🌀अजमेर रोड़ से आकर दिल्ली की तरफ आने वाले भारी वाहन महला से डायवर्ट कर जोबनेर, रेनवाल, कालाडेरा, चौमू, चंदवाजी होकर दिल्ली रोड पर जा सकेगें।

🌀अजमेर रोड़ से आकर आगरा की तरफ आने वाले भारी वाहन डी.पी.एस. स्कूल कट से रिंग रोड़ होकर आगरा की तरफ से जा सकेगें।

🌀दिल्ली की तरफ से आकर आगरा एवं कोटा, टोंक, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन चंदवाजी से अचरोल कूकस, आमेर तिराहा, धोबीघाट, टी.पी. नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, टनल, आगरा रोड़, बगराना से रिंग रोड़ होकर अपने-अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें।

🌀सीकर रोड़ से आकर अजमेर रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन टोड़ी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अजमेर की तरफ जा सकेगें।

🌀200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड, चैमू होकर सीकर व दिल्ली की तरफ जा सकेगें।

🌀टोंक रोड़ से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड़ से अजमेर रोड़ एवं दिल्ली की रोड़ पर जा सकेगें।

💥हल्के वाहनो का डायवर्जन

जयपुर से सीकर रोड़ पर जाने वाले हल्के वाहन चौमू तिराहा से लता सर्किल झोटवाडा थाने के सामने से दादी का फाटक नाडी का फाटक बैनाड स्टेशन से पहले नीलकन्ठ काॅलोनी से लोहा मंडी मन्नत होटल के सामने से नीन्दड मोड होकर सीकर की तरफ जा सकेगें।

जयपुर से सीकर रोड़ पर जाने वाले हल्के वाहन चौमू तिराहा से खेतान, पथ नं0 7 विजय बाडी, दादी का फाटक, नाडी का फाटक, बैनाड स्टेशन से पहले नीलकन्ठ काॅलोनी से लोहा मंडी मन्नत होटल के सामने से नीन्दड मोड होकर सीकर की तरफ जा सकेगें।

दादी के फाटक से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा थाने के सामने होकर मुरलीपुरा चौराहा की तरफ आने वाले हल्के वाहन दादी के फाटक से झोटवाडा व बैनाड़ की तरफ आ व जा सकेगें।

रोड़ नं0 5 एक्सप्रेस हाई-वे पुलिया से सीकर रोड़ की तरफ आने वाले वाहन श्याम मंदिर मोड़ से दादी का फाटक होकर आ सकेगें।

🏵रैली मे आने वाले वाहनो का रुटः-

1. अजमेर रोड़ से रैली में आने वाले वाहनः- 200 फुट चैराहा से एक्स पे्रस हाई-वे रोड़ नं0 14 पुलिया के नीचे से मूरलीपुरा चैराहा बजरी मंडी सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक

2. टोंक व कोटा रोड़ से रैली में आने वाले वाहनः- पुराना बाईपास चैराहा से बी-2 बाईपास प्रधान वाटिका न्यू सांगानेर रोड़ किसान धर्म कान्टा बदरवास तिराहा 200 फुट चैराहा से एक्सप्रेस हाई-वे रोड़ नं0 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक

3. आगरा रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहनः- खोनागोरियान मोड़ से सीबी.आई फाटक हनुमान तिराहा जवाहर सर्किल पुराना बाईपास चौराहा से बी-2 बाईपास प्रधान वाटिका न्यू सांगानेर रोड़ किसान धर्म कान्टा बदरवास तिराहा 200 फुट चैराहा से एक्सप्रेस हाई-वे रोड़ नं0 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक

4. दिल्ली रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहनः- चंदवाजी से एक्सप्रेस हाई-वे रोड़ नं0 14 पुलिया के पास से अल्का तिराहा परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक

5. कालवाड़ रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहनः- कालवाड एड पोस्ट से सर्विस लेन से दादी का फाटक पुलिया से यू-टर्न कर एक्सपे्रस हाई-वे सर्विस लेन से लोहा मंडी रोड़ नं0 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक

6. सीकर रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहनः- सीकर रोड़ से रोड़ नं0 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चौराहा से बजरी मंडी सर्किल से निर्धारित पार्किग स्थल तक।

Comments