बिंदास बोल @ जयपुर : विद्याधर नगर स्टेडियम मे रविवार को कॉंग्रेस की "महंगाई हटाओ एतिहासिक महारैली" का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोन्ग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी का जयपुर एयरपोर्ट पहुचने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मिडिया से रुबरु होते हुए कहा कि महंगाई का मुद्दा अपने आप में इतना बड़ा मुद्दा है। पूरे देशवासी ग्रसित हैं महंगाई से। मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है, भयंकर महंगाई की मार है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ में हर चीज की चाहे वो कंज्यूमर आइटम हों, चाहे रसोई के आइटम हों, चाहे वो रियल ऐस्टेट के लिए सीमेंट-लोहे की बात हो, सब जगह महंगाई इतनी भयंकर हो गई है कि लोग त्रस्त हैं। इसलिए स्वाभाविक है कि जब मुद्दा वो बनता है जो पब्लिक के ज़ेहन में पहले से ही है, तो उसे जरुर रेस्पॉन्स मिलता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोन्ग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी का जयपुर एयरपोर्ट पहुचने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मिडिया से रुबरु होते हुए कहा कि महंगाई का मुद्दा अपने आप में इतना बड़ा मुद्दा है। पूरे देशवासी ग्रसित हैं महंगाई से। मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है, भयंकर महंगाई की मार है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ में हर चीज की चाहे वो कंज्यूमर आइटम हों, चाहे रसोई के आइटम हों, चाहे वो रियल ऐस्टेट के लिए सीमेंट-लोहे की बात हो, सब जगह महंगाई इतनी भयंकर हो गई है कि लोग त्रस्त हैं। इसलिए स्वाभाविक है कि जब मुद्दा वो बनता है जो पब्लिक के ज़ेहन में पहले से ही है, तो उसे जरुर रेस्पॉन्स मिलता है।
Comments