नेट थिएट पर गजलों की सजी संध्या

💥इतने फरेब खाए के, शिकवा भी क्या करूं

बिंदास बोल @ जयपुर  नेट थिएट पर आज सुरीली आवाज की धनी और जानी-मानी गायिका संगीता शर्मा ने अपनी पुरकशिश आवाज़ से दर्शकों का मन मोह लिया ।नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि संगीता ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शायर कपिल की गजल इतने फरेब खाए के, शिकवा भी क्या करूं, वह मेरा दोस्त है उसे रुसवा भी क्या करूं गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया इसके बाद उन्होंने नजीर बनारसी की ग़ज़ल मुझसे खफा और इतने खफा मैंने क्या किया फिर जब तेरी यादों का मौसम जहन में लहराएगा शायर कपिल की ग़ज़ल और अंत में वह शख्स बाद में जो ,सितमगर लगा मुझे गाकर दर्शकों से तालियां बटोरी ।इनके साथ वायलिन पर गुलजार हुसैन, तबले पर गुलाम फरीद, गिटार पर बिलाल हुसैन और हारमोनियम पर अब्दुल हक ने सधी हुई संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाईया दी ।कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी और अंकित जांगिड़ की रही । संगीत विष्णु जांगिड़, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू एवं सौरभ तथा कैमरा जितेंद्र शर्मा का रहा ।

Comments