पुलिस मुख्यालय में 500 अधिकारियो व कर्मियो को लगाई कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज


बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस मुख्यालय में पुलिस कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में सोमवार को कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत हुई। पहले दिन 500 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रिकॉशन डोज लगाई। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि पुलिस कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में संवेदनशील सहित सभी क्षेत्रों में सदैव ततपरता से तैनात रहते हैं अतः पुलिस कर्मियों की कोविड से सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कोविड के संबंध में सतर्कता बरतने एवं स्वयं भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का आग्रह किया है।

Comments