श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मे विज्ञा श्री माताजी का मंगल प्रवेश

बिंदास बोल @ जयपुर : श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में परम पूज्य गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी का मंगल प्रवेश आज 4:00 बजे हुआ । आचार्य विद्यासागर सभागार भवन में परम पूज्य गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ने जनसमूह को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहां की आपके क्षेत्र में संतो के आगमन से आपका मंगल होना निश्चित है और आप पूरी तन्मयता से संतो के साथ जुड़े रहेंगे तो आपके जीवन में मंगल होगा इस बात की गारंटी में लेती हूं भव्य आत्माओं वरुण पथ की धरा पर मेरा पूर्व में मंगल चातुर्मास भी हुआ था और अब नव निर्मित भव्य संत भवन में पहली बार आपकी समाज ने मेरा आगमन करवाया है मेरा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बहुत-बहुत आशीर्वाद आने वाला वर्ष आपके जीवन में नित नई ऊंचाइयों प्रदान करें ऐसा मेरा सभी को आशीर्वाद है । मंदिर जी में रजत पथ मानसरोवर से बैंड बाजों के साथ विशाल जुलूस के रूप में संपूर्ण आर्यिका संघ को लाया गया इस अवसर पर मानसरोवर महिला मंडल मुनि संघ व्यवस्था समिति विद्यासागर आगम पाठशाला स्वाध्याय समिति द्वारा जुलूस जुलूस में अपनी सहभागिता प्रदान की माताजी के मंगल प्रवेश के साथ साथ आगामी नव वर्ष के स्वागत की तैयारियां संपूर्ण समाज समिति अपने पूरे सामर्थ के साथ कर रही है आगामी नववर्ष के पावन अवसर पर परम पूज्य गुरु मां के पावन सानिध्य में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 48 दीपकों से भक्तामर आराधना की जाएगी इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आगामी नववर्ष का शुभारंभ श्री जी के अभिषेक एवं शांति धारा के साथ किया जाएगा इस अवसर पर 22 दंपतियों द्वारा श्री जिन सहस्त्रनाम महाअर्चना की जाएगी जिसमें 1008 अर्ध अर्पित किए जाएंगे एवं 22  परिवारो द्वारा श्री जी की शांति धारा की जाएगी तत्पश्चात पूज्य गुरु मां का मंगल आशीष सभी साधर्मी बंधुओं को मिलेगा प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि पूज्य माताजी के सानिध्य में आगामी नव वर्ष के स्वागत में संपूर्ण मानसरोवर इस महा अनुष्ठान का सहभागी बने ऐसी हमारी समिति की भावना है नए वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ धार्मिक समावेश में करने से देश में फैल रही महामारियो से मुक्ति मिले ऐसी भावना हम रखते हैं ।


Comments