अतिरिक्त महानिदेशक ने शहर के पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कुशल यातायात कर्मियों को नियोजित करने एवं समस्त यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा अच्छा व्यवहार किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की । उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कर्मियों की समय-समय पर काउंसलिंग कर उन्हें आम आवाम से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जाए। सिंह ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही के साथ ही यातायात नियमों के बारे में आम जागरूकता बढ़ाने के लिए भी व्यापक प्रयासों की जरूरत है।
डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल चालान में 75 प्रतिशत चालान ऑनलाईन किये जा रहे हैं एवं इनके ऑनलाइन भुगतान पर भी ध्यान दिया जा रहा है। समीक्षा बैठक में एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक एम ए जैदी व एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे।
Comments