बिंदास बोल @ जयपुर : श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्या गणनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के पावन सानिध्य में श्रीजिन सहस्त्रनाम महा-आराधना का विधान आयोजित कर नव वर्ष 2022 का आगाज एवं स्वागत किया गया। गुरुमां के पावन सानिध्य में गाजे बाजे के साथ पूर्ण भक्ति भाव से समाज के 22 परिवारों ने विधान में अर्ध समर्पण कर यज्ञ में आहुति दी एवं इस अवसर पर पूज्य गुरु मां के मुखारविंद से 22 पुण्यार्जको द्वारा जिनेंद्र देव की शांति धारा की। इस अवसर पर परम पूज्य माताजी ने संपूर्ण समाज को मंगल आशीष प्रदान करते हुए कहा कि यह विधान देश एवं समाज में फैल रही कोरोना महामारी व अन्य कुरीतियों से मुक्ति दिलाएगा, संपूर्ण वर्ष में बाधाएं आपके आसपास भी नहीं आएंगी। उन्होने कहा कि इस अनुष्ठान के आयोजन से सभी का जीवन मंगलमय हो ऐसी मैं जिनेंद्र देव से आराधना करती हूं। सभी के जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिले आपका जीवन खूब तरक्की करें एवं आपका मन जिनेंद्र देव की आराधना में लगा रहे यही भावना में जिनेंद्र देव से करती हूं। समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि इस अवसर पर पूज्या माताजी के पावन सानिध्य में नववर्ष का स्वागत भक्तामर आराधना से करने के पश्चात जिन सहस्त्रनाम विधान से नववर्ष की शुरुआत की गई। प्रचार संयोजक विनेश सोगाणी ने बताया कि विधान में सोधर्म इंद्र के रूप में समाज के जिनेंद्र जैन, सुधीर बोहरा , विरेश जैन टीटी, ज्ञान बिलाला, अरुण जैन, एमपी जैन, जेके जैन, कैलाश सेटी, विनेश सोगानी, हेमेंद्र सेठी, सुनील गोधा, विमल बाकलीवाल, प्रमोद बाकलीवाल, निर्मल शाह, पदम जैन भरतपुर, महावीर पाटनी, निर्मल जैन, भंवरी देवी काला प्रेमचंद शाह, महेश जैन तिजारा, अजीत जैन बैंक ऑफ बड़ौदा, शरद जैन बांसखो, महेंद्र कासलीवाल, दिनेश जैन, पवन जैन को सौभाग्य मिला एवं सभी ने भगवान महावीर की अलग-अलग शांति धारा की।
Comments