"तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा"
आजाद हिन्द फौज के संस्थापक व महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रभक्त व अद्भूत महापुरुष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 125वीं जन्म जयंती पर शत शत नमन व सादर श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आज भी देश को ऐसे ही लीडर व नेता की जरुरत है। पहले देश अंग्रेजो का गुलाम था, आजादी तो मिली लेकिन भारतवासी आज भी विदेशी रिति-रिवाजो, त्योहारो, परिधानो व भाषाओ को तबज्जो देता है। आज का युवा विदेशी संस्कृति का गुलाम है। आज भी देश को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता, मंत्री, विधायक, लीडर की सख्त जरुरत है, भारतवासियो को आजादी तो मिली, लेकिन देश आज भी भ्रष्टाचार का गुलाम है। हर राजनैतिक पार्टी का नेता केवल अपने वोट बैंक को तबज्जो देता है, आम जनता से उन्हे कोई सहानुभूति नही है। इतना ही नही अगर किसी बालिका या महिला की सुरक्षा का मामले सामने आता है तो सभी राजनैतिक पार्टिया, नेता-नांगल अपनी अपनी राजनीती की रोटी सेखते दिखाई देते है। सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा जैसे महान सपूतो व सपुत्रीयो की देश को आज भी जरूरत है तभी देश भष्टाचार जैसी खोखली दीमक की गुलामी व विदेशी संस्कृति की गुलामी से मुक्त होगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को रीमा गोधा पत्रकार की ओर से कलम श्रद्धान्जलि व शत शत नमन 🙏🏻🙏🏻🙏🏻जय हिन्द
Comments