स्मार्ट कॉप बॉबी पुलिस की तरह काम करेगी जयपुर की निर्भया स्क्वाड : हैदर अली

💥निर्भया पुलिस टीम को बॉडी वोर्न कैमरे से लेस करने की कार्यवाही जल्द होगी शुरु

बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली ने सोमवार को पुलिस लाइन में निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस कर्मियों की संपर्क सभा ली एवं उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2022 की प्राथमिकताएं बताई।
उन्होने बताया कि इस वर्ष जयपुर पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम को सुदृढ बनाने के लिए उनकी मोटरसाइकिल में जीपीएस लगवाने की कवायद शुरू की जाएगी एवं निर्भया टीम को बॉडी वोर्न कैमरे से लेस करने की कार्यवाही भी की जाएगी। निर्भया स्क्वाड जयपुर पुलिस का प्रभावी चेहरा बने इस हेतु इस वर्ष स्मार्ट कॉप बॉबी पुलिस की तरह निर्भया टीम से काम करवाया जाएगा। मनचलों पर निगरानी के साथ ही छेड़खानी करने वाले असामाजिक तत्व व महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा अन्य अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखी जाएगी। बालिका और महिलाओं के साथ साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग एवं ब्लैक मेलिंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने बाबत निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस को निर्देश दिए गए है।
सम्पर्क-सभा के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने निर्भया महिला पुलिस टीम को एक्टिव, स्मार्ट व स्ट्रांग बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विचारों पर मंथन किया। इस वर्ष हमें महिला सशक्तिकरण के लिए किस प्रकार कार्य करना है, इस संबंध में रूपरेखा बताई। साथ ही पिछले वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की गई।  वही साल के पहले कार्य दिवस पर उच्च अधिकारियों द्वारा निर्भया महिला पुलिस कर्मियों का मार्गदर्शन करने के इस कार्य की सभी महिला पुलिस कर्मियों ने भरपूर उत्साह देखने को मिला। साथ ही उनके आत्मविश्वास प्रोत्साहन मिला।

Comments