ट्रस्ट ने जरूरतमंदो के लिये निशुल्क रात्री भोजन वितरण की अनुठी पहल की शुरू

बिंदास बोल @ जयपुर : नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नववर्ष मे फुटपाथ पर रहने वाले जरुरतमंदो के लिये निशुल्क रात्री भोजन वितरण की अनुठी पहल शुरू की।
चेरेटीबल ट्रस्ट की फाउंडर दौलत शर्मा ने बताया कि नए साल मे सर्दी मे "फुटपाथ पर कोई  भूखा ना सोये" इसी लक्ष्य को लेकर ट्रस्ट्री अमृता के सहयोग से फुटपाथ पर रहने वाले मजदूर, राहगीर व जरूरतमंदो को रोजाना ट्रस्ट की ओर से रात्रि के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि जो लोग फुटपाथ पर सोते हैं जिनका कोई घर या झुग्गी झोपड़ी नहीं है, जो दैनिक मजदूरी के जरिए जीवन यापन करते है, लेकिन कभी कभी मजदूरी ना मिलने से भूखे सो जाते है ऐसे जरूरतमंद भूखे न रह सके उनके लिये एक सराहनीय प्रयास की शुरुआत की गई है। इसमे कई भामाशाहो व आमजन ने अपने जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी पर ट्रस्ट के सहयोग से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया है। इसमें राजेश तिवारी, मनोज सोनी, उत्तम चंद जैन, डॉ राघवेंद्र चौधरी, कुशाग्र शर्मा, शिवम शर्मा, नीता यादव, पुष्पा खत्री, इकरा जैसे सम्मानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। ये अनूठी पहल एक जनवरी से शुरु हुई है, जो पूरे वर्ष चलाई जायेगी।

Comments