1. सहारा नगर में डामर सड़क निर्माण कार्य,
2. दुलीचंद जी के मकान से पांचू जी के मकान, शिकारपुरा रोड गोपाल जी की होटल के सामने तक डामर सड़क निर्माण कार्य
💥वार्ड नं 96 में
1. एल एन टी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर , हीरावाली तलाई जेडीए चारागाह , तिलक नगर, श्रीजी नगर, विनायक नगर, तुलसी नगर दोरायों की कोठी डामर रोड
2. शिव मन्दिर से थरपालों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण
3. बागडों का बड वाली रोड से कुतरों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण
4. हीरा विहार ब्लॉक बी चौधरी के मकान से कुमावत के मकान तक डामर रोड निर्माण
5. गोविन्द नगर प्लाट नं 35 से 26 तक डामर रोड निर्माण
6. श्री विनायक विहार में डामर सडक निर्माण
7. गोपाल विहार में डामर सडक निर्माण
💥वार्ड नं 97 में
1. रेगरों का मोहल्ला शिकारपुरा में एंट्री की साइड का रास्ता डामर सड़क निर्माण कार्य
2. शंकर कॉलोनी रेलवे अंडरपास के पास रामसिंहपुरा डामर सड़क निर्माण
3. खातियों की ढाणी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सायपुरा तक डामर सड़क निर्माण
4. बाजनी तलाई में डामर सड़क निर्माण कार्य
💥वार्ड नं 98 में
1. शिक्षा सागर विस्तार एवं ब्लॉक तक डामर सड़क निर्माण
2. शिक्षा सागर विस्तार खन्ना जी के मकान से शनि मंदिर होते हुए कालू जी की पानी की टंकी तक डामर सड़क निर्माण
3. शिक्षा सागर प्लाट नंबर 118 से दुकान नंबर 35 36 की लिंक रोड तक डामर सड़क निर्माण
4. शिक्षा सागर रोजगारेश्वर मंदिर तक डामर सड़क निर्माण
5. इंदौरा की ढाणी रेलवे क्रॉसिंग के पास गली नंबर 3, 4 में डामर सड़क निर्माण किया जायेगा।
सड़कों के निर्माण का कार्य अब युद्धस्तर पर चलेगा और इन सड़कों के बनने से वर्षों से सड़कों की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों को भरपूर राहत मिलेग। पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर सांगानेर क्षेत्र के सभी वार्डों को 'मॉडल वार्ड' के रूप में तैयार करने के संकल्पबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वार्डों में सिर्फ सड़कों का ही नहीं, बल्कि पानी की निकासी,बिजली, रोड लाइट आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Comments