💥पुष्पेंद्र भारद्वाज ने दूध महोत्सव के साथ किया नववर्ष का स्वागतबिंदास बोल @ जयपुर : हर वर्ष की भांति इस साल भी दूध महोत्सव के जनक व मिल्क क्लब ऑफ राजस्थान के फाउंडर और सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में सांगानेर विधानसभा के विभिन्न वार्डो में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आम लोगो को दूध पिलाकर नया वर्ष मनाया गया। इसी कड़ी मे प्रताप नगर मे पिंजरापोल गौशाला के पास इडिया क्रेडिट कार्पोरेशन पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सांगानेर के अध्यक्ष दिनेश व्यास, हिमांशु प्रधान व नगर निगम जयपुर ग्रेटर वार्ड 100 के पार्षद राजीव चौधरी के सहयोग से दूध महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमे श्री राधेगोविंद देव की मनोरम झांकी सजाई गई । ठाकुर जी को दूध का भोग लगाकर राहगीरो को दूध पिलाकर नये वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे पुष्पेन्द्र भारद्वाज सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की।भारद्वाज ने बताया कि नववर्ष का स्वागत संस्कारो व परम्परा के साथ करना जरुरी है ताकि युवा पीढी पाश्चात्य संस्कृति का नही बल्कि भारतीय संस्कृति का अनुसरण करे और समाज मे नशा मुक्ति को प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर पर पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व मे ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास, हिमांशू प्रधान, पार्षद राजीव चौधरी, पार्षद प्रत्याशी संतोष शर्मा, पार्षद प्रत्याशी मंजुलता मीणा ने वार्ड 95,100,101 व 102 के सामुहिक दूध महोत्सव में 500 लीटर दूध वितरण किया। इस अवसर पर सांगानेर ब्लॉक कार्यकारणी के सभी सद्स्य मौजूद रहे। जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने राहगीरो को दूध वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments