निर्भया स्क्वाड ने फिर बसवाया दंपति का घर

💥मजबूत हुआ फिर से रिश्ता, पुलिस पर हुआ परिवार जैसा विश्वास..

💥दंपति के बीच 5 साल से चल रहे तलाक की स्थिति को बातचीत व राजीनामे के द्वारा कराया खत्म

बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली जैदी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में कार्य कर रही निर्भया स्क्वाड की महिला कर्मी सुनीता एवं सुशीला 5 जनवरी 22 को सेफर सिटी सेफ़र स्ट्रीट अभियान के तहत हरमाड़ा क्षेत्र में सादा वर्दी में गश्त कर रही थी तभी माचड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता का उनके पास फोन आया और उसने बताया कि मेरा और मेरे पति का 5 साल से विवाद चल रहा है और अब हमारे बीच तलाक होने वाला है मेरे पति ने मेरे खिलाफ हरमाड़ा थाने में परिवाद दर्ज करवा रखा है जिसकी जांच हेड कांस्टेबल बुधराम कर रहे हैं आप किसी भी तरह इस विवाद का निपटारा करवाओ तभी हम टीम के साथ महिला के घर पहुंचे और उसके पति को भी मौके पर बुलाया बुला करके दोनों का पक्षों को सुना, दोनों के पक्षों को मद्देनजर रखते हुए दोनों पति पत्नी को प्रेम से समझा कर दोनों के बीच लिखित मे राजीनामा करवाया और एक बिखरते हुए परिवार को जोड़ने का कार्य किया। पति पत्नी के तलाक की बात अंतिम छोर तक पहुंच चुकी थी। निर्भया के इस कार्य की आसपास के लोगों ने काफी सराहना की। वही पीड़ित महिला ने टीम की सुशीला और सुनीता चौधरी का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया।

Comments