💥पीसीसी चीफ डोटासरा और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की शिरकतबिंदास बोल @ जयपुर : राजधानी जयपुर में सोडाला स्थित गीता आश्रम में राजस्थान मेघवंश बलाई महासभा की ओर 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। इस दौरान आयोजनकर्ताओं की ओर से डोटासरा का 51 मीटर का लंबा साफा और माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अच्छी पहल है, खुद के लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जो दूसरों के लिए वही असली इंसान है। सही समय पर किए गए काम को दुनिया सलाम करती है । साथ ही उन्होने कहा कि क्षत्रिय वह है जो दलितों की रक्षा करें, उनकी मदद करें। कांग्रेस दलितों और पिछड़ों के साथ हमेशा खड़ी रही है। वहीं पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि सामूहिक विवाह एक सार्थक सोच व अंगद कदम हैं। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर,जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। विवाह सम्मेलन में कन्या पक्ष को दहेज जैसी कुप्रथा से बचाया जा सकता है। सामूहिक विवाह सम्मेलनों के माध्यम से वर पक्ष एवं बधु पक्ष दोनों ही पक्ष अपव्यय से बचते हैं। इस दौरान डोटासरा और खाचरियावास ने 11 जोड़ों को सम्मेलन में उपहार के तौर घरेलू सामान और सोने-चांदी के आभूषण दिएष इस दौरान बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, प्रदेशाध्यक्ष मनीष देवंदा, हनुमान प्रसाद भाटिया, एनएचआई के अजय आर्य, एसपी आर्य, पार्षद नाथू सिंह, पार्षद ज्योति चौहान, पार्षद मनोज मुग्दल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments