गोल्ड इवेंट्स और गठजोड़ फिल्म एंटरटेनमेंट जयपुर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट में जहां एक ओर "द क्राउन" के खिताब जीतने के लिए सुंदरियां रैम्प पर उतरेगीं, वहीं लाइव बैंड, डांस ट्रूप की स्पेशल परफॉर्मेंस खास होगी।
द क्राउन ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर राज शर्मा एवं महावीर सोनी ने बताया कि मिस एंड मिसेज इंडिया द क्राउन सीजन 2 के फिनाले की तैयारी के लिये 7 दिन से विभिन्न सेशन्स में प्रतिभागी मॉडल्स को कैटवॉक, सेल्फ प्रजेंटेशन, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, एटीट्यूड, फोटोशूट पोज, हैल्थ एंड न्यूट्रिशन के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होने बताया कि इस शो को चार चांद लगाने के लिए देश के विभिन्न शहरों से आई ब्यूटीज व मॉडल्स पिछले 3 दिनों से ग्रूमिंग सेशन्स में पार्टिसिपेट कर रही है, ताकि साल 2022 की पहली ब्यूटी क्वीन के रूप में उनका नाम शामिल हो सके। ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स कंटेस्टेंट को पर्सनालिटी डवलपमेंट के टिप्स सिखा रहे है। मॉर्निंग में योगा सेशन के साथ ही सभी मॉडल्स का फोटोशूट भी किया जा रहा है।
इसके अलावा मिस एंड मिसेज इंडिया द क्राउन को रियलिटी शो का टच देने के लिए वीडियो शूटिंग भी की जा रही है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। विमन हैल्थ एन्ड एम्पावरमेंट का मैसेज देने के साथ ही नई मॉडल्स को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से यह ब्यूटी पैजेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसकी कोरियोग्राफी बॉलीवुड फैशन कोरियोग्राफर पीयूष शर्मा एंड टीम कर रहे हैं।
Comments