💥ग्रेटर निगम द्वारा की जा रही ई-नीलामी के प्रति लोगों में भारी उत्साह
बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित व्यवसायिक/आवासीय भूखण्डों, दुकानों एवं कियोस्कों की ई-नीलामी 1 फरवरी से शुरू की गई है। इस ई-नीलामी के प्रति लोग भारी उत्साह दिखा रहे है और नीलामी में बढ-चढ़कर भाग ले रहे है। यह ई-नीलामी 3 फरवरी तक चलेगी। गौरतलब है कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा डब्ल्यूटीपी के पास जेएलएन मार्ग पर निर्मित 10x10 फीट की 72 दुकानों, 8x8 फीट के 10 कियोस्कों, एयरपोर्ट के पास स्थित गांधी विहार योजना के 12 आवासीय भूखण्डों तथा सिवाड़ सिरसी रोड़ स्थित गांधी एन्क्लेव योजना के 26 आवासीय तथा 2 व्यवसायिक भूखण्डों की ई-नीलामी की जा रही है।
Comments