💥महापौर ने टूव्हीलर पर दौरा कर गलियों एवं आधा दर्जन पार्कों की लाइट व्यवस्था का लिया जायजा
बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेष गुर्जर गुरुवार को देर शाम को सिविल लाइन जोन के वार्ड 31 के आधा दर्जन पार्कों तथा गलियों का दौरा कर लाइट व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर गुर्जर ने नगर निगम की विद्युत शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी पार्को एवं गलियों को लाइट लगाकर रोशन करना सुनिश्चित करेंगे। लास्ट लाइट व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होगी।
निगम हेरिटेज की माहपौर ने विभिन्न गलियों में टू व्हीलर पर अधिकारियों के साथ दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और रोड लाइट लगाने का विश्वास दिलाया । उन्होंने कहा है कि मैंने सब अधिकारियों को पाबंद कर दिया है कि नगर निगम से संबंधित लोगों की समस्याओं को सुनकर संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता से समाधान किया जाए। महापौर ने दौरे के दौरान शबरी का कानन पार्क, आदर्श लक्ष्मण, कृष्णा पार्क, राघव कानन, बाल्मीकि पार्क तथा मधुबन पार्क का सघन दोरा कर लाइटों की व्यवस्था करने के लिए विद्युत शाखा के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments