डॉक्यूमेंट्री "गुनाहगार कौन ?" का हुआ पोस्टर विमोचन

बिंदास बोल @ जयपुर :  राजधानी में श्री श्याम राय भटनागर पत्रकारिता - शोध संस्थान एवं लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री "गुनाहगार कौन?" के पोस्टर का विमोचन हुआ।
ये विमोचन खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा व राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया । लघु वृत्त चित्र के विमोचन के अवसर पर लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह की चेयरपर्सन स्नेह लता भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री लॉकडाउन में मजदूरों एवं मजलुमो की पलायन की पीड़ा को उजागर करने वाली है, जो प्रशासन की नाकामी पर सवाल खड़े करती है।

Comments