बिंदास बोल @ जयपुर : शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्याम राय भटनागर की स्मृति मे डॉक्यूमेंटरी शॉट मूवी "गुनहगार कौन" का लोकार्पण हुआ। श्री श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान एवं लास्ट टर्मिनल मीडिया ग्रुप की ओर से शनिवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में इस लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अरोड़ा राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व आयकर प्रधान केसी घुमरिया विशिष्ट अतिथि तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह द्वारा बनाई गई लघु वृत्त चित्र "गुनाहगार कौन का" प्रदर्शन किया गया। यह डॉक्यूमेंट्री अचानक लगे लॉकडाउन से मजदूरों और आम आदमी पर जो केंद्र सरकार द्वारा लिए गए विवेकपूर्ण निर्णय के कारण संकट आया उस पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री थी ।मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राजीव अरोड़ा जी ने कहा कि देश में गत 7 सालों में जिस तरह के फैसले लिए गए उनके चलते यह देश 25 साल पीछे चला गया विश्व गुरु बनाने की बात करने वाले सत्ताधारी होने इस देश को एक ऐसे अंधे मोड़ पर लाकर रख दिया जहां से रास्ते अब नजर नहीं आते ऐसे में पत्रकारों की अहम भूमिका है संस्था की चेयरपर्सन स्नेह लता भटनागर एवं अशोक भटनागर और उनकी टीम ने इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से सरकारों को सच का आइना दिखाया है।
Comments