दी क्राउन मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 बनी पूजा चौधरी व सोनिया सिंधु

💥दी क्राऊन 2022 फिनाले शो मे जानी मानी हस्तियो को मिला सम्मान

बिंदास बोल @ जयपुर  : गठजोड़ फिल्म एव एंटरटेनमेंट और गोल्ड इवेंट्स की ओर से अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड मे मिस एण्ड मिसेज इंडिया दी क्राउन 2022 का रविवार को आयोजन हुआ। इसमें मिस इंडिया दी क्राउन 2022 की विनर दिल्ली की पूजा चौधरी रही, फर्स्ट रनर अप अलीशा खान, सेकंड रनर अप अंजू राठौड़ बनी। पीपल्स चॉइस पर्सनालिटी का खिताब मिला मोनिका चौहान को व मॉडल ऑफ द ईयर फ्रूटी डिसूजा रही।
वही मिसेज इंडिया दी क्राउन 2022 का खिताब मिला सोनिया संधू को, फर्स्ट रनर अप शालू मेहरा व सेकंड रनर अप रश्मि शर्मा रही।
फिनाले शो के आयोजक महावीर कुमार सोनी और राज शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि एडवोकेट विकास शर्मा थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजेश सैनी, रामबाबू सैनी, अंकुर अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, निगम पार्षद कुसुम यादव, एडवोकेट सुनील शर्मा, भावना सय्यद, बृजेश पाठक रहे। इस मौके पर मॉडल्स व बच्चो ने रेम्प पर केटवॉक कर जलवे दिखाये।
💥जानी मानी हस्तिया हुई सम्मानित
दी क्राउन 2022 मे गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे गोविंद सिंह, राहुल शर्मा, अकबर खान, मिताली सोनी, पत्रकार रीमा गोधा, पवन टाक, सूर्यकांत सिंह, राधेश्याम गुप्ता, एडवोकेट शिव जोशी,  मनोज सोनी, शनाया शर्मा,
मिस इण्डिया 2019 जया मीणा, मॉडल सुनीता मीणा, एक्टर आर्यन माहेशवरी, मॉडल कनिका भगेरिया, मॉडल शैलजा बंसल, भावना रामनानी, दयाशंकर पोसवाल, अमित सिकरवार, अविनाश गोयल, नीता कपूर, तृप्ति विजय, नेहा विजय, रिवल गौतम, एस्ट्रोलॉजर मेघा शर्मा, दीप्ति सैनी, उपासना दोवाल, अश्विन व्यास, नंदिनी दीक्षित, नितिन सिंघानिया, रितु अग्रवाल, हेमलता शर्मा, स्नेहलता भारद्वाज ने शिरकत की। शो अयोजको ने सभी चीफ गेस्ट, स्पेशल गेस्ट व गेस्ट ऑफ़ ऑनर का सर्टिफिकेट देकर सम्मान व स्वागत किया।
💥विशेष ज्यूरी टीम 
जजेस में मुस्कान कामदार, निर्जा चौधरी, दीप्ति सैनी, प्रज्ञा टेकरीवाल, मेघा शर्मा, खुशबू सैयद व अलीशा जैन उपस्थित रहे । मुख्य प्रायोजक जयपुर ग्रीन्स डेवलपर्स रहा, पावर्ड बाय अग्रवाल बिल्डर्स रहे। फैशन शो की कोरयोग्राफी पीयूष शर्मा ने की। शो को होस्ट एंकर प्रति सक्सेना ने किया जबकि फोटोग्राफी सुहान खान, हीरा डाबरिया, अनिल सिंह ने की। मेकअप पार्टनर नीतू मेकअवर और आफरीन रही ।

Comments