तीन गणिनी आर्यिका संघो के सानिध्य मे मनाया जाएगा महिला दिवस

💥भट्टारकजी की नसियां में होगी अनूठी प्रस्तुति आज की नारी शक्ति-आत्म निर्भरता

बिंदास बोल @ जयपुर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में श्री स्वस्ति भूषण प्रवास व्यवस्था समिति जयपुर के सहयोग से भट्टारकजी की नसियां में मंगलवार 8 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर तीन गणिनी आर्यिका माताजी ससंघो के सानिध्य मे महिलाओं के लिए विशेष आयोजन होंगे । प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने बताया कि दोपहर 12.00 बजे से होने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रतिभाओं का सम्मान, नारी उत्थान व मोटिवेशनल उदबोधन, गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण, विज्ञा श्री एवं भरतेश्वर मति माताजी के प्रवचन, कवि सम्मेलन, नाटिका होगें।

मुख्य समन्वयक सी एस जैन एवं राज कुमार पाटनी, भारत भूषण जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि उद्योग एवं देव स्थान मंत्री शकुन्तला रावत मुख्य अतिथि होगी। गौरवमयी अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, आई ए एस सुषमा अरोडा, आईपीएस श्वेता धनखड होगी। दीप प्रज्जवलन युवा समाजसेविका सारिका जैन करेगी। विशिष्ट अतिथि ममता मिताली सौगानी जापान वाले, आरएसएस शिप्रा जैन, सीएओ शशि जैन, समाजसेविका ऋतु कासलीवाल, आशा काला, शशि जैन 'जौहरी', नीना पहाड़िया होगी। पुरस्कार वितरण युवा समाजसेविका प्रिया बडजात्या करेगी। सम्माननीय अतिथि के रूप में समाजसेविका पुष्पा बिलाला, दिशा ठोलिया होगी। मुख्य समन्वयक इन्दिरा बडजात्या एवं पूनम चांदवाड ने बताया कि इस दौरान समाजसेविका साधना गोदिका को नारी गौरव से सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं का ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी रखा गया है। भोजन पुण्यार्जन कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया करेगें।

💥अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के पोस्टर का विमोचन 

भट्टारक जी की नसिया में गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी, विज्ञा श्री माताजी, भरतेश्वर मति माताजी ने  महिला दिवस कार्यक्रम के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments