सूक्ष्म लेखन से चावलों पर लिखी "शिव और शक्ति' की महिमा

बिंदास बोल @ जयपुर : भगवान शिवजी के जन्मदिन व गौरी-शंकर की विवाह के अतिपावन पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे सूक्ष्म लेखन में सिद्धहस्त कलाकार निरु छाबड़ा ने शिव कृति के साथ इक्यावन चावलों पर 'शिव और शक्ति" की महिमा का उल्लेख किया। उन्होने भगवान शंकर के प्रति भक्ति भाव दर्शाते हुए अपनी विशेष सूक्ष्म कला से चावलों पर लिखा - "देवो के देव महादेव और पार्वती के विवाह की वर्षगाठ के रूप में मनाते है। महाशिव रात्रि के दिन वैराग्य जीवन छोड़ गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते है। यह शिव और शक्ति की मिलन रात है। इसे प्रकृति और पुरुष के सम्मेलन की रात के रूप में भी जाना जाता है।"

गौरतलब है कि कलाकार नीरू छाबड़ा हर फेस्टिवल पर अपनी सूक्ष्म कला के जरिये चावलो पर कलाकृति उकेरती है। मुख्यमन्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री सहित बडी बडी हस्तियो ने उनके इस लेखन को समय समय पर प्रोत्साहित भी किया है।

Comments