महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस हमेशा है आपके साथ..अपराधियो मे फैला डर और आमजन में बढ़ा विश्वास

🌀राजस्थान में महिला सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का प्रभावशाली चित्रण।

बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड सुनीता मीना ने बताया कि किसी भी महिला को अगर कोई परेशानी है तो वह 100 /112 आपातकालीन नंबर और महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर सकती है व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764868200,

7891091111

पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर आपकी शिकायत महिला अधिकारी ही सुनेंगे। साथ ही जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा आपके साथ बनी रहेंंगे आपको थाने  पर जाने की आवश्यकता नहीं है एवं आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी इसलिए डरे नहीं, निर्भय बने कॉल करें राजस्थान पुलिस हमेशा आपके साथ हैं आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है

 महिला सुरक्षा के लिए पुलिस और पूरा समाज पूर्णतया सजग है तत्पर है और हर महिला /बालिका के साथ है

Comments