बिंदास बोल @ जयपुर : आजाद नगर मे चार दिवसीय आजाद नगर यूथ क्रिकेट प्रतियोगिता "आजाद प्रिमियम लीग" का आयोजन किया। आजाद नगर यूथ कमेटी के संयोजक व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजक सलमान कुरैशी ने बताया इस प्रतियोगिता मे 16 ओनरो द्वारा 16 टीमो ने भाग लिया। जिसमे प्रत्येक दिन चार मैैच होते रहे। चौथे दिन दो सेमीफाईनल और एक फाईनल हुआ जिसमे आई.के. इन्टरनेशल विजेता घोषित हुई और लिमरा मेडीकल हाॅल उपविजेता घोषित हुई। चार दिवसीय लगातार मुख्य अतिथि उपस्थित हुए पहले दिन विधायक रफीक खान पहुंचे ओर दुसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने आकर प्रोग्राम की शोभा बढाई। साथ ही विजेता व उपविजेता ट्रोफी का अनावरण कर खिलाडियो का हौसला अफजाई की । साथ मे एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य आशिष मेहता, वार्ड 88 के पार्षद रहीस कुरैशी भी उपस्थित रहे। तीसरे दिन जयपुर शहर सासंद रामचरण बोहरा दिल्ली मे व्यस्त होने के कारण अपने सुपुत्र को भेज कर स्वंय फोन के माध्यम से पूरी कमेटी को बधाई एवँ शुभकामनाएँ दी। साथ मे राष्ट्रीय मजदुर इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत भी मौजूद रहें। । चौथे दिन फाईनल मे विधायक रफीक खान उनके छोटे भाई जाकिर खान कमेटी संरक्षक हाजी इलियास कुरैशी, खेल क्रिडा परिषद उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री हाजी निजाम कुरैशी, वक्फ अधिकरण के सदस्य एडवोकेट शमीम कुरैशी, मुहाना मण्डी के पूर्व डाइरेक्टर पप्पु भाई, शैलजा बंशल क्राईम जर्नलिस्ट, थाना ट्रांसपोर्ट नगर इन्चार्ज ग्यासुद्दीन सेकण्ड इन्चार्ज प्रहलाद थानेदार हबीब खान कई अतिथिगण व पार्षदगण मौजूद रहैं।
Comments