गुरु से होती है गुणों की प्राप्ति : गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी

💥माताजी का कीर्तिं नगर जैन मंदिर में प्रवेश आज

💥महिला दिवस पर 8 मार्च को भट्टारक जी की नसिया में होगा विशेष आयोजन 

बिंदास बोल @ जयपुर (03 मार्च) : गुरु से ही गुणों की प्राप्ति होती है इसलिये उन्हें नमस्कार किया जाता है। भगवान को नमस्कार पापो का नाश करने के लिए करते हैं। ये उदबोधन गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने गुरुवार को महावीर नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में अपने प्रवचन में दिया। धर्म सभा में दीप प्रज्जवलन हरिश धाडूका, सुनील बज एवं कमेटी सदस्यों ने किया। माताजी के पाद पक्षालन सुशीला गोदिका व महिला मण्डल की सदस्याओ ने किया। रमेश चन्द भौच परिवार ने शास्त्र भेट किया। इस मौके पर रेणू राणा, मोहित राणा, अशोक जैन नेता, अनिल जैन, भानू छाबड़ा, सुरेन्द्र पाण्ड्या, माणक ठोलिया, रमेश ठोलिया सहित बड़ी संख्या में समाजश्रेष्ठी शामिल हुए। संचालन शालिनी बाकलीवाल ने किया।

इससे पूर्व  माताजी का  दुर्गापुरा जैन मंदिर से मंगल विहार होकर ग्रीन नगर होते हुए प्रातः 8.30 बजे महावीर नगर के दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । मार्ग में दर्शन बाकलीवाल, पवन जैन, गिरीश बाकलीवाल ने आरती उतारी।  माताजी के सानिध्‍य  दोपहर में शहर के सभी महिला मण्डलो व संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। सायंकाल आनन्द यात्रा एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया । 

💥महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' के अनुसार माताजी ससंघ का शुक्रवार 4 मार्च को प्रातः कीर्ति नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में  भव्य मंगल प्रवेश होगा। जहां धर्म सभा के बाद आहारचर्या होगी। सायंकाल आनन्द यात्रा व भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा । 

💥मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन  के अनुसार शनिवार 5 मार्च को मधुवन टौकफाटक जैन मंदिर में प्रवेश होगा जहाँ विभिन्न आयोजन होगें। 

रविवार 6 मार्च को निकलेगा विशाल जुलुस

रविवार 6 मार्च को प्रातः 7.00 बजे लालकोठी के दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल जुलूस के साथ नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसिया में भव्य मंगल प्रवेश होगा जहां गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी, भरतेश्वर मति माताजी, स्वस्तिभूषण माताजी एवं आर्यिका सौम्य नन्दिनी माताजी ससंघ के सानिध्य में 10 मार्च से 18 मार्च तक अष्टानिका महापर्व के मौके पर पहली बार 256 मण्डलीय श्री सिद्ध चक्र महामण्ड़ल विधान पूजा एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा ।

💥महिला दिवस पर विशेष आयोजन 

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से श्री स्वस्ति भूषण प्रवास व्यवस्था समिति के सहयोग से मंगलवार 8 मार्च को दोपहर में भट्टारकजी की नसियां में स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्‍य में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर  महिलाओं के लिए विशेष आयोजन होगा। यह जानकारी राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने दी। 

💥महामस्तकाभिषेक - प्रबंधकारिणी कमेटी दिगम्बर जैन मंदिर श्री नेमिनाथ जी(साॅवलाजी) आमेर की ओर से भट्टारक जी की नसिया में सोमवार 7 मार्च को स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में मानस्तम्भ महामस्तकाभिषेक होगा। बुधवार 9 मार्च को प्रातः 7 बजे से ध्वजा स्थापना समारोह होगा। यह जानकारी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी ने दी ।


Comments