💥58 वर्षीय जगजीत कौर ने भी लगाई दौड़
बिंदास बोल @ जयपुर : कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर में नारी शक्ति को समर्पित चार दिवसीय ‘मिताली बांड ऑफ लव’ समारोह की भव्य शुरूआत हुई। कलानेरी के डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा और सेव अवर सिटी की चेयरमैन अनु सोगनी ने बताया कि पहले दिन नारी शक्ति को समर्पित दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले कार्यक्रम के रूप में सुबह 6.30 बजे सेव अवर सिटी के सौजन्य से ‘उड़न परी’ दौड़ का आयोजन किया गया। इसके तहत जवाहर सर्किल से कलानेरी परिसर तक साढ़े तीन कि.मी. करीब पिचहत्तर महिलाओं ने दौड़ लगाई। इस दौड़ में कलाकार, डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनैसमैन, जर्नलिस्ट, वूमैन आंत्रिप्रेन्योर, वर्किंग वूमैन और गृहणियां शामिल रहीं। मात्र 10 वर्षीय बालिका साइना इंसन ने फर्राटा लगाकर ये दूरी मात्र पंद्रह मिनट में पूरी कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। समापन पर सेव अवर सिटी की ओर से सभी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।🌀'अहेली’ शो में दिखे महिला सृजन के कई रंग
इसी दिन परिसर में सेव अवर सिटी के सौजन्य से महिलाओं के चार दिवसीय उत्सव ‘अहेली’ की शुरूआत हुई। संस्कृति कर्मी और प्रमुख समाज सेवी टिम्मी कुमार, लेखक तस्नीम खान और पोद्दार ग्रुप ऑफ कॉलेज की डायरेक्टर रूपल पोद्दार ने इसका उद्घाटन किया। अहेली का अर्थ ‘प्योर’ से होता है। इस दृष्टि से यहां प्रदर्शित सभी कृतियांे में कला का शुद्धतम रूप देखा और महसूस किया जा सकता है। इस प्रदर्शनी में लंदन की लुबका क्षेत्रकोवा और कनाडा की इंदू वर्मा सहित जयपुर, दिल्ली, मुंबई, उदयपुर, कोटा और जोधपुर की पचास चित्रकार, मूर्तिकार और इंस्टालेशन कला में माहिर महिलाओं की कृतियां का खूबसूरत संसार देखने योग्य है। इन कृतियो में कहीं पिता का वात्सल्य, कहीं संगीत की उमंग, कहीं ग्रामीण जीवन शैली, कहीं पौराणिक कथानक पर आधारित चित्र देखने योग्य हैं। एक मूर्तिशिल्प में बच्चे को शिक्षा के संस्कार देते ग्रामीण की आकृति भी भी देखने योग्य है।
💥इन महिला कलाकारों की कृतियां हैं खास
सुमन गौड़, ममता रोकणा, किरण सोनी गुप्ता, इंदू वर्मा, सुषमा महाजन और मणि भारतीय।
।
Comments