बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान जैन सभा जयपुर के 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रविवार 13 मार्च को सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में होने वाले चुनाव के निर्विघ्न सम्पन्न होने तथा चुनाव में टीम सुभाष चन्द जैन के सभी प्रत्याशियों को विजयी होने की कामना करते हुए सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी में भगवान आदिनाथ के चरणों में श्रीफल भेट किया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से सभी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व सुभाष चन्द जैन के पैनल टीम अनिल छाबड़ा, भानू कुमार जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार सेठी, सुभाष चन्द जैन, सुभाष कुमार बज एवं विनोद जैन 'कोटखावदा' ने मंदिर के दर्शन किए।इस अवसर पर प्रत्याशी सुभाष चन्द जैन पाण्ड्या ने बताया कि मेरी पैनल टीम के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को जय जवान काॅलोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन भवन में हुआ । इस दौरान मंच आसिन समाज श्रेष्ठीयो ने चुनाव से संबंधित जानकारी दी व मेरी पैनल टीम को अग्रिम बधाई देते हुए उनको प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी महेंंद्र कुमार पाटनी, कमलबाबू जैन, सुनील बक्शी, उमरावमल संघी, रमेश जैन तिजारिया
एम पी जैन, दर्शन बाकलीवाल, अशोक जैन नेता, प्रदीप जैन, मनीष वैद, चेतन निमोडीया, पत्रकार रीमा गोधा, महेंद्र कुमार साह आबूजीवाले, राजीव जैन ग़ाज़ियाबाद, अशोक बाकलीवाल, प्रकाश बाकलीवाल, मनोज सोगानी,
विनय सोगाणी सहित कई दिगम्बर जैन मंदिरों के पदाधिकारियों, कई संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में समाजश्रेष्ठी व गणमान्य लोगों की सहभागिता रहेगी।
Comments