गणिनी आर्यिका के सानिध्य मे पत्रकार रीमा गोधा को मिला "नारी सम्मान"

💥समाज सेविका साधना गोदिका व ममता सोगाणी  "नारी गौरव" से हुई सम्मानित

गणिनी आर्यिका स्वस्ति भुषण माताजी, भरतेश्वरमति माताजी, विज्ञाश्री माताजी ने अपने प्रवचन मे नारी की महिमा को समझाया

बिंदास बोल @ जयपुर : भट्टारक जी की जैन नसिया मे तीन गणिनी आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य मे जैन समाज की महिलाओ ने गुलाबी परिधान मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से विभिन्न क्षेत्रो मे सेवाए देने वाली जैन समाज की 15 महिला प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। पत्रकार रीमा गोधा को भी "नारी सम्मान" से नवाजा गया। महिला दिवस पर आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने उनकी लिखित पुस्तके स्नेह व आशीर्वाद के रूप मे पत्रकार रीमा को प्रदान की। मुख्य समन्वयक इन्दिरा बडजात्या एवं पूनम चांदवाड ने बताया कि समाज सेविका साधना गोदिका व ममता सोगाणी जापान वालो को "नारी गौरव" से सम्मानित किया गया।
भोजन पुण्यार्जन कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया का भी सम्मान किया गया। चित्र अनावरण सुधांशु कासलीवाल, महेन्द्र पाटनी, प्रमोद पहाड़िया, धर्मचन्द पहाड़िया, रमेश ठोलिया ने किया। पुरस्कार वितरण युवा समाज सेविका प्रिया बडजात्या ने किया। दीप प्रज्जवलन युवा समाज सेविका सारिका जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वस्ति भूषण माताजी ने प्रवचन मे कहा कि वर्तमान में मकान खूब बन रहे हैं लेकिन घर टूट रहे हैं। भरतेश्वरमति माताजी ने कहा कि आज की नारियों में सहन शक्ति नही है।महिलाओं को मर्यादा में रहकर जैन दर्शन की पालना करनी चाहिए। विज्ञाश्री माताजी ने कहा कि बेटी दो कुलों की लाज रखती है तथा दोनो परिवारों की रक्षा करती है। महिलाओं को पीसफुल माइन्ड, पावरफुल माइन्ड एवं पोजिटिव माइन्ड की होना चाहिए।
इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में देव स्थान व उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत थी। गौरवमयी अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, आईपीएस श्वेता धनखड, आई ए एस सुषमा अरोडा थी।
इसमे झोटवाडा से बालिकाओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वस्तिभूषण माताजी के जीवन चरित्र पर मुल्तान महिला मण्डल द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गयी। विशिष्ट अतिथि ममता मिताली सौगानी जापान वाले, आरएसएस शिप्रा जैन, सीएओ शशि जैन, समाज सेविका ऋतु कासलीवाल, आशा काला, शशि जैन 'जौहरी', नीना पहाड़िया थी। सम्माननीय अतिथि के रूप में समाज सेविका पुष्पा बिलाला, दिशा ठोलिया थी।
इस मौके पर रेखा पाटनी, दीपिका जैन कोटखावदा, निशा जैन, रचना बैद, सुनिता अजमेरा, कल्पना बगडा, वर्षा अजमेरा कई महिलाओं ने अपनी सेवाएं दी। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के अध्यक्ष प्रदीप जैन (लाला), महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, मनीष वैद, चेतन निमोडीया, कमलबाबू जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments