उद्यान का कचरा जलाने पर अब लगेगा 1 हजार रूपये जुर्माना

💥पार्क संधारण करने वाले को ही साफ रखना होगा पार्क

💥उद्यान समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

बिंदास बोल @ जयपुर (30 मार्च) उद्यान का कचरा जलाने पर अब 1 हजार रूपये जुर्माना वसूला जायेगा। पहले यह राषि 200 रूपये थी। बुधवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर में आयोजित उद्यान समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उद्यान समिति की चैयरमेन राखी राठौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिये किये जाने वाले पार्क संधारण के टेण्डरों के लिये कई नई शर्ते तय की गई है जिससे पार्को का गुणवत्तापूर्ण रख रखाव सुनिष्चित हो सके।
चैयरमैन राखी राठौड ने बताया कि पार्को से अब गार्डन संवेदक को ही कचरा उठाना होगा और उसे नजदीकी डिपो तक पहुंचाना होगा। इसके साथ ही निगम उद्यानों में लगी लगभग 40 कम्पोस्ट मषीनों को ठीक करवाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। चैयरमैन ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में पक्षियों के लिये 100 परिंडे और पषुओं के लिये 30 पानी के कुंड रखवाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि पार्को में विद्युत सम्बन्धित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष भी एक्सईएन लाईट को दिये गये है। गौरतलब है कि ग्रेटर निगम द्वारा लगभग 884 उद्यानों का संधारण किया जाता है। इस दौरान उद्यान समिति के अन्य सदस्य एवं निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments