मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी, कैलाश सत्यार्थी का व्याख्यान
बिन्दास बोल @ जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर 16 अप्रैल को प्रातः 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परेड की सलामी लेंगे । इस अवसर पर प्रातः 11 बजे पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी *जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड, रोल ऑफ पुलिस एंड सिविल सोसाइटी* विषय पर व्याख्यान देंगे ।
💥नोबेल विजेता सत्यार्थी से लाइव जुड़े
डीजीपी एम एल लाठर ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता सत्यार्थी के लाइव प्रसारण से जुड़ने हेतु राजस्थान पुलिस ने फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/PoliceRajasthan ओर ट्विटर लिंक https://twitter.com/PoliceRajasthan जनरेट कर आमजन को आमंत्रित किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्य समारोह प्रातः 8 बजे से 9.30 तक आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे एवं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों को पदक प्रदान करेंगे। परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, आयुक्तालय जयपुर की 3 प्लाटून, हाडी रानी महिला बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी अजमेर, मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा एवम ईआरटी पांचवी बटालियन की एक प्लाटून सहित कुल 11 प्लाटून शामिल होंगी।
शर्मा ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।
Comments