गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी का राणा जी की नसिया में मंगल प्रवेश


🏵खानिया जी स्थित राणा जी की नसिया में उमड़े श्रद्धालु

बिंदास बोल @ जयपुर : गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का मंगलवार 26 अप्रैल को प्रातः खानिया स्थित मुरलीधर जी राणा की नसिया में बैण्ड बाजों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ । इस मौके पर राणा परिवार की ओर से भव्य अगवानी की गई। आसपास का वातावरण जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मंगलवार को राणा जी की नसिया में मंदिर दर्शन एवं अभिषेक, शांतिधारा के बाद धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें माताजी के मंगल प्रवचन हुए। माताजी ने कई लोगो के जीवन में हुए अतिशय की जानकारी के आधार पर शांतिधारा का महत्व एवं जीवन में प्रभाव बताते हुए भगवान के गुणों का बखान किया एवं भगवान मुनिसुव्रतनाथ के अतिशय की जानकारी दी। माताजी ने कहा कि जिन बिम्ब अनमोल हो तो सम्यक दर्शन भी अनमोल होता है। जहाजपुर के स्वस्तिधाम तीर्थ के भगवान मुनिसुव्रतनाथ की उर्जा को ग्रहण करने वाला भी विशिष्ट भक्ति करने वाला होना चाहिए। उन्होंने भगवान का आभा मण्डल सर्व व्यापी बताया। संचालन अनुष्ठानाचार्य कपिल भैय्या इन्दौर ने किया ।इस मौके पर समाजश्रेष्ठी ज्ञान चन्द झांझरी, कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन, विनोद जैन 'कोटखावदा', माणक ठोलिया, रमेश ठोलिया, सुनील बख्शी, कुशल ठोलिया, महेन्द्र बख्शी, अजय गोधा, कमल वैद, ममता सोगाणी जापान वाले, मधु ठोलिया, दीपिका जैन कोटखावदा उपस्थित थे। राणा परिवार की ओर से कैलाश राणा, पवन राणा, विरेन्द्र राणा, धर्मेन्द्र राणा, पुष्पेन्द्र राणा, मोहित राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जगतपुरा जैन समाज एवं अतिशय क्षेत्र शान्तिनाथ जी की खोह प्रबन्धकारिणी की ओर से माताजी ससंघ को श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।सायकांल गुरु भक्ति, आनन्द यात्रा एवं महाआरती के आयोजन किये गये ।

💥माताजी का चूलगिरी अतिशय क्षेत्र पर मंगल प्रवेश 27 को

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी के अध्यक्ष राजेन्द्र के शेखर के अनुसार बुधवार, 27 अप्रैल को प्रातः माताजी ससंघ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी की वन्दना के लिए जायेगी। माताजी सीढियों के मार्ग से पहाड़ पर पहुचेगी। चूलगिरी पर मंदिर दर्शन के बाद भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा की जावेगी। तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें माताजी के मंगल प्रवचन होगें । माताजी ससंघ का चूलगिरी पर शुक्रवार, 29 अप्रैल, 2022 तक प्रवास रहेगा। इस दौरान प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद धर्म सभा का आयोजन किया जावेगा जिसमें माताजी के मंगल प्रवचन होगें ।सायकांल गुरु भक्ति, आनन्द यात्रा एवं महाआरती के आयोजन किये जायेंगे ।

Comments