बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य मे राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश भर में रेंज, जिला, यूनिट व प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी मे 13 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों, पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइंस, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, वृत्त कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्तालय, महानिरीक्षक पुलिस रेंज कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी मे राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सांय एसएमएस स्टेडियम अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पुलिस के सेंट्रल बैंड द्वारा बैंड वादन किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के गठन के पश्चात तत्कालीन राज्य प्रमुख द्वारा 16 अप्रैल 1949 को राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश द्वारा राजस्थान पुलिस का एकीकरण किया गया था एवं इसी दिन राजस्थान पुलिस अस्तित्व में आई थी । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में गर्व की भावना का अहसास कराने के साथ ही बदलते समय के संदर्भ में पुलिस की भूमिका के संबंध में आत्म निरीक्षण कर आमजन की सेवा में स्वयं को समर्पित करना है ।
Comments