अनु चौधरी वर्मा ने समाज हितार्थ एस्ट्रोटैरो और चक्रा एस्ट्रोटैरो कार्ड किये लॉन्चबिंदास बोल @ जयपुर : साप्हित्यगार एवं सोल एंड सोलेस के तत्वाधान में साहित्यागार के संस्थापक स्वर्गीय रमेश वर्मा के जन्मदिवस पर साहित्य संगम का आयोजन गया जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री खेल रत्न और अर्जुन अवार्डी डॉ दीपा मलिक, प्रेसिडेंट पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया सोल एंड सोलेस की संस्थापक डॉ. अनु चौधरी वर्मा ने सहित्यागार के प्रबंध निदेशक हिमांशु वर्मा और स्व.रमेश वर्मा की सहधर्मिणी ममता वर्मा, उनकी सुपुत्री सहित अनेक लोगों ने स्वर्गीय रमेश वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम शुरू किया। इस अवसर पर सोल एंड सोलेस संस्था की विकास यात्रा एवं डॉ. अनु चौधरी वर्मा के द्वारा नवीन खोज कर समाज हितार्थ एस्ट्रोटैरो और चक्रा एस्ट्रोटैरो कार्ड लॉन्च किए गए । साथ ही सोल एंड सोलेस टीम को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किरण आयुषी व छवि को अवार्ड दिए गए। मधुश्री चौधरी, प्रदीति चौधरी, अदिति चौधरी, मोनिका उदयवाल, साहिबा सेठी व मीना शर्मा को डॉ अनु चौधरी के सानिध्य में एस्ट्रोलॉजी ओरेकल कार्ड एस्ट्रोशक्ति कोर्स करने पर उनको सर्टिफिकेट दिए गए।सोल एंड सोलेस की जर्नी को स्लाइड के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय रमेश वर्मा की इस स्मृति में प्रो.प्रबोध गोविल, रेनू शब्दमुखर, डॉ. कृष्णा रावत, सावित्री चौधरी, नीलम, सपना, सुषमा शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, शशि सक्सेना, प्रभा पारीक साहित्यकारों का सम्मान कर उनको सहित्यागार के मील स्तंभ ट्रॉफी भेंट की गई।इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक सुनील शर्मा के उपन्यास मुकदमा जारी है का विमोचन दीपा मलिक व गरिमामय मंच के द्वारा विमोचन किया गया। राष्ट्र को गौरवांवित करने वाली डॉ.दीपा मलिक ने अपने उद्बोधन में जीवन मे आई चुनोतियों का हिम्मत के साथ मुकाबला कर जुनून के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है,बताया। कविता लिखने वाली दीपा जोशीली कविता सुना कर सबको भाव अचंभित किया। उन्होंने कहा भविष्य में जल्द ही उनकी किताब आएगी जिसके सृजन की प्रेरणा स्व. रमेश वर्मा अंकल को बताया। सहित्यागर व संपर्क संस्थान के तत्वाधान में आयोजित आलेख प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रासिद्ध साहित्यकार डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल और हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के कुलसचिव अविनाश शर्मा का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन लेखिका रेनू शब्दमुखर द्वारा किया गया।
Comments