बिंदास बोल @ जयपुर : बेटी फाउंडेशन क्लब की ओर से अजमेर रोड स्थित जे आई टी कॉलेज के सभागार मे "कल्चरल नेशनल अवार्ड 2022" का आयोजन किया गया ।बेटी फाऊंडेशन क्लब के राज शर्मा व राहुल शर्मा ने बताया कि इसमे देश भर से आई करीब 101 महिलाओ को समाज सेवा, नृत्यकला, पुलिस, मिडिया, सहित्य कला, मॉडलिंग व स्पोर्टस सहित कई विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बिंदास बोल की सम्पादक व जुझारू पत्रकार रीमा गोधा को कोरोना काल मे पुलिस के फ्लेग मार्च मे जागरुकता लाईव झांकी निकालने, कोरोना जागरुकता अभियान चलाने व उत्कृष्ट पत्रकारिता करने के लिये कल्चरल नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसमे आकाशवाणी की रेश्मा खान, एनएफआईडब्ल्यू की जनरल सेक्रेटरी निशा सिद्धू, निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना, समाज सेविका स्वगृही माओ,
राजस्थान की वुमन बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, राजयोगिनी ब्रहाकुमारी सनुसूइया, समाज सेविका दौलत शर्मा, हूमा खान, मीनाक्षी बिंदोरिया सहित 101 विशेष महिलाए भी सम्मानित हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट में नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे व साहिब कोहली थे।

राजस्थान की वुमन बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, राजयोगिनी ब्रहाकुमारी सनुसूइया, समाज सेविका दौलत शर्मा, हूमा खान, मीनाक्षी बिंदोरिया सहित 101 विशेष महिलाए भी सम्मानित हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट में नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे व साहिब कोहली थे।
Comments